पीएचडी (PhD) क्या हैं और कैसे करें?
अपने जीवन में सफ़ल होना हर किसी का सपना होता है। हर कोई यही चाहता है कि उसे एक अच्छी और ईमानदारी वाली जॉब मिले। इसके लिए आपको अच्छे से अच्छे कोर्स करने होते हैं। इन्हीं कोर्स में एक कोर्स है पीएचडी कोर्स। आज हम यहां पर पीएचडी क्या है (PhD Kya Hai) इसके बारे में पूरी तरह से बताने जा रहे हैं।
यदि आप कोई भी कोर्स करते हैं तो आपको उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी होनी बहुत ही आवश्यक है। ये कोर्स क्या है? इसे करने से क्या फायदा होगा, इसे किस प्रकार किया जाता है और इसकी फीस क्या है? इन सबके बारे में जानकारी होना जरूर है।

आज हम एक पॉपुलर कोर्स के बारे में इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है PhD Course . इस पोस्ट में हम आपको PhD Kya hai और PhD Course Details की पूरी जानकारी आसान से शब्दों में बतायेंगे। आपको यहां पर हम PhD ki Jankari की वो सभी जानकारी बतायेंगे जो आपको जाननी जरूरी है और आप जानना चाहते हैं जैसे – Follow TheSimpleHelp at WhatsApp Join Now Follow TheSimpleHelp at Telegram Join Now
- पीएचडी क्या है (PhD Information in Hindi)
- पीएचडी फुल फॉर्म नाम
- पीएचडी कैसे करें (PhD Kaise Kare)
- पीएचडी कब कर सकते हैं?
- पीएचडी के लिए योग्यता
- पीएचडी कोर्स डिटेल्स (PhD in Hindi)
- पीएचडी प्रक्रिया (PhD Process)
- पीएचडी एडमिशन (PhD Admission)
- पीएचडी कितने ईयर की होती (PhD Kitne Year ki Hoti Hai)
- पीएचडी की फीस कितनी है (PhD Ki Fees Kitni Hai)
- पीएचडी के विषय
तो आइये जानते हैं पीएचडी के बारे में नॉलेज इन आसान से स्टेप्स में।

पीएचडी (PhD) क्या हैं और कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी – PhD Kya hai
पीएचडी कोर्स क्या है.
आप किसी University या College में प्रोफेसर बनना चाहते हैं या फिर आगे रिसर्च करना चाहते हैं तो आपको पीएचडी का कोर्स करना जरूरी होता है। पीएचडी की डिग्री में आपको एक विशेष विषय पर अध्ययन करना होता है। फिर जब आपको उस विषय का पूरा ज्ञान हो जाता है और आप उस विषय में एक्सपर्ट हो जाते हैं तो आपको PhD Degree दी जाती है। फिर आप भी अपने नाम के आगे डॉ. लगा सकते हैं।
पीएचडी की डिग्री करने के लिए आपके पास जिस सब्जेक्ट में आपकी रूची है, उस सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री होना जरूरी है। यदि आपके उस सब्जेक्ट में अच्छे मार्क्स होंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा। आपको आसानी के लिए बता दें कि आपका जिस सब्जेक्ट में Interest हो, उस सब्जेक्ट में ही आप 12th और Graduation पूरी करें। इससे आपको आगे Ph D करने में बहुत आसानी होगी। यदि आप सफ़लता पूर्वक अपनी पीएचडी की डिग्री कर लेते हैं तो आपको सार्वजनिक क्षेत्र में कई सारे फायदे मिलने शुरू हो जाएंगे।
अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि पीएचडी कितने साल का कोर्स है (PhD Kitne Saal ki Hai) । आपको बता दें कि PhD ka Course तीन साल का होता है। यह कोर्स एक उच्च स्तर का कोर्स है जो करना आसान काम नहीं है। इस कोर्स को Ph.D या फिर PhD भी कह सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद हम अपने नाम के आगे डॉ. की उपाधी जोड़ सकते हैं।
पीएचडी कितने साल का कोर्स है? (PhD Kitne Saal Ka Hota Hai)
पीएचडी करने के लिए आप सभी लोगों का 3 साल लग सकता है अर्थात हमारे कहने का मतलब यह है कि पीएचडी करने के लिए आपका 3 साल का समय लगेगा।
पीएचडी करते समय यह सुविधा भी दी जाती है कि हम अपने इस 3 साल के कोर्स को 6 साल तक भी खत्म कर सकते हैं। इस कोर्स को करने में हमें हर टॉपिक के विषय में डिटेल में रिसर्च करने को मिलता है, जिससे हमारा जड़ बहुत ही मजबूत हो जाता है और बड़ी ही आसानी से किसी भी टॉपिक को सॉल्व करने के लिए सक्षम हो जाते हैं।
- ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) कैसे बनें?
- ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने?
पीएचडी के लिए योग्यता (PhD ke Liye Qualification in Hindi)
आपके पास पीएचडी के लिए योग्यता होनी चाहिए जो कि निम्न प्रकार से है:
- आपके पास पीएचडी करने के लिए स्नातक की डिग्री होना जरूरी है।
- स्नातक की डिग्री होने के साथ-साथ मास्टर डिग्री भी होना बहुत जरूरी है वो भी 55% या 60% अंक के साथ। ये प्रतिशत अलग-अलग विश्वविद्यालय के लिए अलग-अलग हो सकते हैं।
- पीएचडी प्रवेश के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा पास अच्छे अंको के साथ करना होता है।
पीएचडी के लिए योग्यता के ये सभी स्टेप्स यदि आप क्लियर कर लेते हैं तो आप पीएचडी के योग्य बन जाते हैं।
पीएचडी करने के फायदे (PhD Karne Ke Fayde)
- पीएचडी करने के बाद आपके नाम आगे डॉक्टर का नाम लग जाता है। इससे आपकी Personality और भी बढ़ जाती है।
- पीएचडी कोर्स करने के बाद आप अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट हो जायेंगे।
- यदि आपके पास पीएचडी की डिग्री होगी तो आप आसानी से किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद पर नियुक्त हो सकते हैं और आपके जॉब लगने के संभावना और भी बढ़ जाती हैं।
- पीएचडी करने के बाद आप अपने क्षेत्र में सही या गलत का निर्णय खुद ले सकते हैं।
- यदि आप PhD कर लेते हैं तो आप जानकारी का निर्माता (Creator of information) भी कहलायेंगे।
- पीएचडी करने के बाद आप अपने क्षेत्र के किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- PhD के बाद आप अपने विषय पर रिसर्च और एनालिसिस कर सकते हैं।
पीएचडी कैसे करें (PhD Kaise Ki Jati Hai)

आपको किसी भी तरह की डिग्री करने के लिए आपको 12th पास होना जरूरी है। इसके लिए आप जब 10th पास कर लेते हैं तो उसके बाद से आपको वहीं सब्जेक्ट को चुनना चाहिए, जिस सब्जेक्ट्स में आप पीएचडी करना चाहते है, आपको अपने इन सब्जेक्टस में 11th और 12th में अच्छे से पढ़ाई करनी है और हो सके जितने अच्छे अंकों के साथ पास होना है। आपके जितने मार्क्स ज्यादा होंगे उतनी ही आपको आगे पीएचडी करने में आसानी होगी और मदद मिलेगी।
जब आप अपनी 12th पूरी कर लेते हैं। फिर आपको जिस सब्जेक्ट में रूची हो उस सब्जेक्ट के लिए प्रवेश परीक्षा दें और इस एंट्रेंस एग्जाम को पूरा करें। फिर इसके बाद अपनी स्नातक पूरी करें। आपको जिनता हो सके अच्छे अंकों के साथ पास होना है। जिनते अंक ज्यादा होंगे आपके लिए पीएचडी के लिए रास्ते उतने ही आसान बनते रहेंगे।
जब आपकी स्नातक पूरी हो जाती है तब फिर आपको पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई करना है। आपने जिस सब्जेक्ट में स्नातक की है, यदि आप उस सब्जेक्ट में ही अपनी मास्टर डिग्री करते हैं तो आपके लिए आसानी रहेगी। ध्यान रहे कि आपको अपनी स्नातक और मास्टर डिग्री में कम से कम 60% तक अंक लाने है ताकि आगे एंट्रेंस एग्जाम के लिए कोई समस्या न हो।
आप इस एग्जाम को क्लियर कर देते हैं तो आप पीएचडी के योग्य हो जाते हैं। अब आपको जिस कॉलेज या विश्वविद्यालय में पीएचडी करनी है, उस विश्वविद्यालय का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके आप पीएचडी में दाखिला ले सकते हैं।
पीएचडी की फीस कितनी है?
पीएचडी की जानकारी जानने के बाद आपके मन में ये सवाल तो जरूर आया होगा कि पीएचडी की फीस कितनी है (PhD Ki Fees Kitni Hai) । हर कॉलेज और विश्वविद्यालय की पीएचडी की फीस अलग-अलग होती है ये तो उस कॉलेज पर ही निर्भर करती है। लेकिन औसतन पीएचडी फीस लगभग 30 से 40 हजार एक साल की हो सकती है। पीएचडी करने में 3 साल का समय लगता है। ये कोर्स समेस्टर में होता है, जिसमें प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) और Theory Exam होते हैं।
पीएचडी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
हम यहां पर कुछ Popular PhD Subjects बता रहे हैं। ज्यादातर लोग इन सब्जेक्टस में पीएचडी करना पसंद करते हैं।
- Phd in Physics
- Phd in Engineering
- Phd in Mathematics
- Phd in Finance & Economics
- Phd in Psychology
- PhD In Management
इनके अलावा आप हिंदी, अंग्रेजी, होम साइंस, एग्रीकल्चर, इतिहास, फाइन आर्टस, सर्जरी, जियोग्राफी, जियोलॉजी, एकाउंटिंग, बायोकेमिस्ट्री, फार्मेसी में भी पीएचडी कर सकते हैं।
आसानी से किया जा सकता है इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी
जी हां, दोस्तों आप सभी लोग बिल्कुल सही सुन रहे हैं। यदि आप भी इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से पीएचडी कर सकते हैं। परंतु पीएचडी करने के लिए आपको काफी तेज दिमाग वाला होना चाहिए। क्योंकि पीएचडी करना कोई आसान काम नहीं है, पीएचडी करने के लिए तेज दिमाग और एकाग्र होना पड़ता है।
इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करने के फायदे
इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करने के बहुत से फायदे हैं, जिन के विषय में नीचे निम्नलिखित रुप से बताया गया है। आइए जानते हैं:
- इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करके आप सभी लोगों के नौकरी के चांसेस सरकारी क्षेत्रों के साथ-साथ निजी क्षेत्रों में भी काफी बढ़ जाएंगे।
- इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करके आप सभी लोग कई फाइनेंसियल कंपनी के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
- इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी कर के आप सभी लोग आईएएस अधिकारी भी बन सकते हैं।
- बाद में सब्जेक्ट से पीएचडी करके आप सभी लोगों के चांसेस बैंक से नौकरी संबंधित कार्यों और बैंकों में काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करने के बाद यदि आप एक अर्थशास्त्री के बनते हैं तो आपको ₹30000 से लेकर लाखों रुपए तक वेतन दिया जाता है।
हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करने के फायदे
यदि आप सभी लोग हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी कर लेते हैं तो आपको बहुत से सरकारी और प्राइवेट जॉब्स में सिलेक्शन का चांस बढ़ जाता है और पीएचडी करने के बाद आप सभी लोग अन्य लोगों के मुकाबले काफी जल्दी से सेल सेलेक्ट भी किए जाते हैं।
दोस्तों पीएचडी करने का सिर्फ यही फायदा नहीं है, बल्कि पीएचडी करने के बहुत से फायदे हैं, जिनके विषय में जानकारी नीचे निम्नलिखित बताई गई है।
- हिस्ट्री सब्जेक्ट से बी ए और एम ए के बाद पीएचडी करने से आप सभी लोगों के प्राइवेट और गवर्नमेंट जॉब दोनों ही क्षेत्रों में सिलेक्शन के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं।
- हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करने के बाद सूचना प्रसारण, मंत्रालय आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया इत्यादि सरकारी जॉब मिल सकते हैं।
- हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करने के बाद प्राइवेट कंपनी के तरफ से आपको बहुत से जॉब्स के ऑफर मिलेंगे जैसे कि टीचिंग, इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन, सोसाइटी, आर्काइव्स, म्यूजियम, पत्रकारिता, लाइब्रेरी, क्यूरेटर इत्यादि।
- हिस्ट्री सब्जेक्ट से बीए या फिर जमा करने के बाद एचडी करके आप सभी लोग जब भी गवर्नमेंट टीचर के लिए अप्लाई करेंगे तो आप के सेलेक्शन के चांसेस लगभग 20% तक बढ़ जाता है और आप अन्य लोगों के मुकाबले 20% इनक्रीसड चांस समझ सकते हैं।
- यदि आप हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करना चाहते हैं तो बेझिझक करें क्योंकि हिस्ट्री सब्जेक्ट में यदि आप सच्ची निष्ठा के साथ महारत हासिल कर लेते हैं तो किसी भी हिस्ट्री से संबंधित सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में आप सभी लोग काफी जल्दी चयनित हो जाएंगे।
- हिस्ट्री सब्जेक्ट वालों के लिए भी भारत में प्रत्येक वर्ष समय-समय पर कई वैकेंसी निकाली जाती हैं और इसके साथ साथ आप सभी लोग प्राचीन लिपि और प्राचीन सिक्कों में हिस्ट्री सब्जेक्ट में पीएचडी करने के बाद स्पेशलाइजेशन भी करा सकते हैं।
- आप सभी लोग हिस्ट्री सालों से पीएचडी करने के बाद इतिहासकार अर्थात इतिहास का अध्ययन रिसर्च और लेखा-जोखा रखने वाले भी चयनित किए जा सकते हैं।
पीएचडी की तैयारी कैसे करें (PhD ki Taiyari Kaise Kare)
PhD Kya Hai अब आपको ये तो पता लग ही गया होगा। अब आपको Phd की तैयारी करने के लिए कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना होगा। इससे आपको पीएचडी करने में काफी मदद मिलेगी।
- आप सभी पहले के पेपर खरीदें और उन पेपर्स का Analysis करें। जिससे आपको पीएचडी पेपर पैटर्न का पता चल जायेगा और पता लग जायेगा कि पीएचडी में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?
- आप उनकी सहायता लें जो पहले पीएचडी कर चुके हैं और हमेशा उनके सम्पर्क में रहे।
- यदि आपका सब्जेक्ट Current Affairs से संबंधित है तो आपको अखबार की मदद लेनी चाहिए और हमेशा Current Affairs पढ़ना चाहिए।
- अपने पीएचडी के विषय के बारे में हमेशा जानने की इच्छा रखें।
पीएचडी के बाद क्या करें (Phd Hindi)
- आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।
- आप मेडीकल रिसर्च में काम कार सकते हैं।
- यदि आप रसायन विज्ञान में पीएचडी करते हैं तो आप रासायनिक अनुसंधान केंद्र में काम कर सकते हैं।
- यदि आप PhD in Nutrition करते हैं तो आपको Scientific Advisor में काम मिल सकता है।
- इनके अलावा भी आप अपने विषय से सम्बंधित क्षेत्र में काम कर सकते हैं।
पीएचडी फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) होता है।
भौतिकी, इंजीनियरिंग, गणित, वित्त और अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, प्रबंधन, हिंदी, अंग्रेजी, होम साइंस, एग्रीकल्चर, इतिहास, फाइन आर्टस, सर्जरी, जियोग्राफी, जियोलॉजी, एकाउंटिंग, बायोकेमिस्ट्री, फार्मेसी आदि सब्जेक्ट्स में आप पीएचडी कर सकते हैं।
पीएचडी को हिंदी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी कहते हैं।
पीएचडी 3 साल का कोर्स है।
हर कॉलेज और विश्वविद्यालय की पीएचडी की फीस अलग-अलग होती है ये तो उस कॉलेज पर ही निर्भर करती है। लेकिन औसतन पीएचडी फीस लगभग 30 से 40 हजार एक साल की हो सकती है।
आपके ग्रेजुएशन का परसेंटेज स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों में ही 55% से ऊपर होना चाहिए। अन्यथा आपका सिलेक्शन पीएचडी के लिए नहीं हो पाएगा।
एस्ट्रोनॉट बनने के लिए पीएचडी में आप सभी लोगों को एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के तहत पीएचडी करनी चाहिए और आपको यही सब्जेक्ट यूज भी करना चाहिए।
जी हां। आप सभी लोग पीएचडी के लिए अप्लाई तो कर सकते हैं। परंतु पीएचडी के लिए स्कूल मिलना बेहद मुश्किल होगा। क्योंकि पीएचडी करने के लिए नेट क्वालिफाइड छात्रों को सबसे पहले चयनित किया जाता है। ऐसे में यदि सीट बची है तो ही आपको सिलेक्ट किया जा सकता है।
बिना नेट क्लियर किए आप सभी लोग पीएचडी में एडमिशन तो हो सकता है। परंतु एडमिशन होने की गारंटी कोई भी नहीं लेगा। क्योंकि जब नेट क्लियर किए छात्रों का पी एच डी में सिर्फ फुल होने के कारण एडमिशन नहीं हो पाता तो बिना नेट क्लियर किए लोगों का पीएचडी में एडमिशन तो बहुत ही मुश्किल है। यदि आप वाकई में पीएचडी करना चाहते हैं तो नेट क्लियर करना पड़ेगा। अन्यथा जब तक आपका एडमिशन ना हो जाए आप तब तक वेट करें।
जी नहीं। यदि आप का फाइनल रिजल्ट नहीं है तो आप पीएचडी के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे। क्योंकि पीएचडी के लिए अप्लाई करते समय आपका फाइनल रिजल्ट आपसे मांगा जाएगा और यदि आपके पास रिजल्ट ही नहीं होगा तो आप पीएचडी के लिए अप्लाई ही नहीं कर पाएंगे।
हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करने के लिए आप सभी लोगों को साइकोलॉजि सब्जेक्ट भी मिल जाएगा आप साइकॉलजी सब्जेक्ट से भी पीएचडी कर सकते हैं।
जी हां आप सभी लोग पीएचडी कर सकते हैं, क्योंकि पीएचडी में प्रतिशतता 55% की होती है और आपकी केवल बीकॉम या एमकॉम की ही प्रतिशतता नहीं बल्कि आपके हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड एग्जाम में भी 55% से अधिक मार्क होने चाहिए।
जी हां बिल्कुल आप सभी लोग किसी भी लैंग्वेज से पीएचडी कर सकते हैं, परंतु पीएचडी करते समय आपको याद रहे कि गुजराती के साथ-साथ आपको हिंदी लैंग्वेज में भी चयनित सब्जेक्ट में ज्ञान होना चाहिए, यदि आप इंट्रेंस एग्जाम में ही डिसक्वालीफाई हो जाएंगे, तो पीएचडी नहीं कर पाएंगे।
आप सभी लोग यदि अपने बोर्ड एग्जाम अर्थात इंटर हाई स्कूल और इसके बाद के अपर लेवल एग्जाम में 55% अंक से अधिक अंक प्राप्त करते हैं, तो आप इकोनामी सब्जेक्ट या फिर मैनेजमेंट सब्जेक्ट में से किसी एक सब्जेक्ट का चयन करके पीएचडी कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह ‘पीएचडी क्या हैं पूरी जानकारी – PhD Kya hai’ जानकारी पसंद आएगी। PhD Kya Hai इस जानकारी को आगे शेयर जरूर करें। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
- B.Ed Course कैसे करें? क्या है, इसकी योग्यताएं
- GNM और ANM क्या होती है, पूरी जानकारी
- SSC क्या है? SSC की पूरी जानकारी
- SDM क्या होता है और कैसे बने SDM Officer
Related Posts
Comments (46).
Thanku so much sir dil se sukriya itni jaankari provide karne ke liye
Hello .my age is 35 my .M.A is clear 50% mark .hum age kon sa course ya exam ki tayari Kare jise humri govt lag jaye
Very useful information
Sir mere pg mai 64% hai mai PhD kar sakata hu
BA me 55% hai or MA Mai 65 to phd kr skte h Plzz tell me
एमएससी केमिस्ट्री में 75% आए हैं सर अब मै कया करू जी विदेश मे नौकरी करने कि इच्छा है कुछ मदद किजिए.
Sir mene 2015 me b.com + com. Se graduation kiya or pgdca bhi ho gaya fir meri personal reasons ki bajeh se padhai chhot gai ab me fir se karna chahti ho or mujhe phd karna hai to me mastar degree karo ya pgdca se ke baad bhi phd kar sakti ho agar nhi to me ab me MA kar lo ya mujhe m.com karna padega phd ke liye
very useful information
Sir, Mujhe aapki ek advice chaiye mujhe PHD economic se krni chahiye ya psychology se
जिसमें आपकी अधिक रूचि है उसमें पीएचडी करना आपके लिए सही रहेगा।
BA में 52% है…. MA अभी चल रही है… यदि मैं MA अच्छे नंबरों से पास कर लूं तो क्या मैं PhD के पात्र हो जाऊंगा…??
sir kya yah jaroori hain ki apki graduation mein 55% marks ho, kya isse kam ya 50%marks ke saath aage phd nahin kar sakate ho, yes bhale hi post graduation mein 60% marks manya hain lekin gradution yah jaroori thori hain, pls reply me…..
Thank you very much sir for very important information. Sir I want to know the answers of some questions(1) what is the educational qualification for doing PHD in mathematics according to new education policy. sir I have passed bachelor of engineering in electrons and communication in 2005 and MBA in IT and marketing in 2009 and B.Ed in 2012 so can I do PhD in mathematics? (According to NEP 2020-21) please reply me I will be thankful to you Thank you very much sir
Good Afternoon Sir, Mai MA Pre.(Political Science) ki student hu. Mera favourite subject Public Administration hai. Kya m es Subject se in future PhD kr skti hu. Please reply me.
ha kyo nahi bilkul kr skti ho
sir kya hm mca kae bad phd kr kste hai ya nhi
Sir, hum history se UG kiya hai Aur PG sociology se kar rahi hu. Kya main ph. d k liye apply kar sakti hu???
Shampa Gorai जी, आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।
Hello sir क्या मैं शिक्षाशास्त्र से ph.D कर सकती हूँ ?
Sir mene b.com me 55% or m.com me 60% laye he mene aapni study 2016 me complete ki he Gujarat se abhi meri sadi uttar pradesh me hui he mene aapni study Gujarati language me ki he yha Hindi language me kya me Account subject pr PhD kr sakti hu.
Purnima Verma जी, आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।
Sir mere toh 63% hai UG me aur .PG chal raha hai abhi toh kosis karungi ki 65% se upar ho PG % mujhe PHD karni hai sir manegement subject se Economic se en dono me kisi ek ko
Sangeeta जी, आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।
History sub je bare ne bataiye sir uske benifit kya hai kis area me ha sakte hai
आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।
स्नातक में भी 55% से ज्यादा चाहिए क्या या ओनली स्नातकोत्तर में
Sir astronaut banna Ka liya PhD ma kon sa subject la
Anjali जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।
Mnto ugc nat kiliyr nhi kiya h kya m phd k liy applay kr skti hu kya or mr fainl m 48/ hi bni h or m a ka rejlt nhi aaya h to m kr skti hu kya
Seeta jat जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।
Economic subject se p.hd kar sakte h ,is subject se p.hd karne se kya fayde mil sakte h please lell me
Saloni yadav जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।
Sir jii net clear kiye bina P.hd me admission nhi ho payega kya
Mamta जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।
Sir mere BA me 50% se km h or MA me 60% h to me Phd ke liye apply kr skti hu kya…
Pooja जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।
Sir mene bsc ki but abhi ma hindi se kar rhe hu to me phd kar skti hu kya
Aap phd ke liye apply nahi kar sakte kyoki aapke UG me 50% se kam hai isliye
Very nice and deeply information about We are greatly information as thanks ful
Very nice information sir We are thankful to you
NYC information
Jaankari milke mujhe bahut aacha apne man me mahsus huwa
Good information sir
Leave a Comment Cancel reply

Home » Courses » PHD क्या है कैसे करे: फीस, योग्यता, एंट्रेंस एग्जाम: पूरी जानकारी देखे

PHD क्या है कैसे करे: फीस, योग्यता, एंट्रेंस एग्जाम: पूरी जानकारी देखे
PhD Kya Hai Kaise Kare: शिक्षा के क्षेत्र में महानता हासिल करना अपने आप में एक अनोखा काबिलियत है, PhD एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा शिक्षण शैली में महानता प्राप्त करने का अवसर मिलता है. शिक्षा के महान दर्शनिक को PHD कि डिग्री से नवाजा जाता है.
यह उपाधि ऐसे उम्मीदवार को दी जाती है जिसमें विशेष गुण निहित होता है. इस डिग्री को प्राप्त करने के कई अवसर मिलते हैं, कभी-कभी महान उद्देश्य को पूरा करने के बाद इस डिग्री से उम्मीदवार को नवाजा जाता है और कोर्स के माध्यम से भी किसी विशेष क्षेत्र में PhD की डिग्री प्राप्त किया जा सकता है.
करियर के दृष्टिकोण से PhD सबसे महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है क्योंकि इस उपाधि से सम्मानित उम्मीदवार किसी विशेष विषय में विशेषज्ञता हासिल किए होते हैं इसलिए किसी विशेष बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करना उनकी प्राथमिकता होती है.
Table of Contents
PHD क्या है पूरी जानकारी
पीएचडी एक स्नातकोत्तर (Postgraduate) डॉक्टरेट (Doctoral) की डिग्री है, जो उन छात्रों को प्रदान की जाती है जो अपने विषय में ज्ञान के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एक प्रमुख शोध को पूरा करने की पुर्णतः कोशिश करते है.
पीएचडी की डिग्री सभी विषयों में उपलब्ध हैं और आम तौर पर एक व्यक्ति को प्राप्त होने वाली सर्वोच्च शैक्षणिक डिग्री का उच्चतम स्तर है. PhD कोर्स आमतौर पर तीन साल की अवधि का होता है जो उम्मीदवारों को अधिकतम पांच से छह वर्ष के अंतराल में कोर्स पूरा करना होता है.
- BCA क्या है और कैसे करे
- MBA कोर्स से सम्बंधित पूरी जानकारी
हालांकि, Ph.D कोर्स की अवधि एक संस्थान से दूसरे में भिन्न हो सकती है जो पूरी तरह इंस्टीट्यूट के सिलेबस और प्राथमिकता पर निर्भर करता है.
PHD डिग्री मुख्यतः उन लोगों के लिए है जो अपने विशेषज्ञता को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं एवं समाज को शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक बनाना चाहते हैं.
डॉक्टरेट एक विशेष योग्यता है जो डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित करता है. यह उपाधि प्राप्त करने के लिए आपको उन्नत कार्य करने की आवश्यकता होती है जो आपके चुने हुए विशेष क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान देता है. संभवतः ऐसा करने से आपको ‘डॉक्टर’ की उपाधि से सम्मानित किया जाता है
Doctor of Philosophy Course Highlights
Ph.d. किसे करना चाहिए.
- अपने विषय/वस्तु में रिसर्च करने की आदि व्यक्ति
- अपने रिजल्ट एकत्र करने में माहिर व्यक्ति
- थीसिस लिखने और रिसर्च करने वाला
- प्रोफेसर बनाने के इच्छुक व्यक्ति
Ph.D के लिए योग्यता
उम्मीदवारों को पीएचडी करने के योग्य होने के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन डिग्री के साथ-साथ मास्टर डिग्री की भी आवश्यकता होती है.
पीएचडी के लिए उम्मीदवारों को एक विषय में गहन अध्ययन के साथ-साथ Smart Study करने की आवश्यकता होती है, इसलिए उम्मीदवारों को पीएचडी का पढ़ाई करते समय बेहद कठिन परिश्रम करने के साथ-साथ आवश्यक कौशल और समर्पण की आवश्यकता होती है.
- 12th और ग्रेजुएशन अनिवार्य
- पोस्टग्रेजुएट यानि मास्टर डिग्री 55% के साथ अनिवार्य
- अच्छी लेखन क्षमता
- रिसर्च में इक्छुक व्यक्ति
- अंग्रेजी स्किल
- हार्ड वोर्किंग
आवश्यक स्किल्स:
- Inquisitive
- Good at research
- Hard-working
- Good writing capacity
- Self-motivated
- Keen observer
Ph.D का फुल फॉर्म
पीएचडी एक लैटिन शब्द है जिस का संक्षिप्त रूप पीएचडी होता है एवं अंग्रेजी में फुल फॉर्म (डॉक्टर आफ फिलासफी) “Doctor of Philosophy” होता है जो “ दर्शन शब्द ” अपने मूल ग्रीक अर्थ को दर्शाता है
Ph.D में एडमिशन प्रक्रिया
उम्मीदवार Ph.D कोर्स करने के लिए तभी योग्य होते है यदि उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री एक समान कोर्स / क्षेत्र / स्ट्रीम में पूरी की है जिसमें वे पीएचडी करना चाहते हैं
कुछ कॉलेज यह भी निर्देश करते हैं कि उम्मीदवारों को उनके द्वारा पेशकश की गई पीएचडी कोर्स को आगे बढ़ाने के लिए एक एमफिल (MPhil) पूरा करना होगा.
जिन उम्मीदवारों ने UGC NET, GATE, JEST की प्रवेश परीक्षा को क्लियर किए है, उन्हें आमतौर पर पीएचडी कोर्स करने के दौरान फ़ेलोशिप की पेशकश की जाती है. इसके अलावा, इग्नू और दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे विश्वविद्यालय भी अपने साथ पीएचडी पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों को फेलोशिप प्रदान करते हैं.
महत्वपूर्ण Ph.D की एंट्रेंस एग्जाम
- UGC Net Exam
- CSIR-UGC NET exam
- JNU PhD Entrance
- NIPER PhD Entrance Exam
- AIIMS PhD Entrance Exam
Ph.D कोर्स फ़ीस
पीएचडी कोर्स की फीस इंस्टिट्यूट एवं संस्थान के अनुरूप अलग अलग होता है, सरकारी संस्थान की फ़ीस प्राइवेट इंस्टिट्यूट की तुलना में कम होता है. पीएचडी कोर्स मुख्यतः 3 वर्ष का होता है जो 6 सेमेस्टर में बता हुआ होता है.
कॉलेज, इंस्टीट्यूट इस कोर्स की फीस समेस्टर या वार्षिक अवधी का अनुशार मांग करते हैं. प्राइवेट इंस्टिट्यूट में पीएचडी कोर्स की न्यूनतम फ़ीस 20000 से 30000 के करीब तथा अधिकतम फ़ीस 30000 से 50000 के बीच होता है.
जबकी सरकारी संस्थान में न्यूनतम फ़ीस 15000 से 25000 के बीच तथा अधिकतम फ़ीस 40000 तक होता है.
अवश्य पढ़े, B.Ed कैसे करे योग्यता एवं करियर
Ph.D सुब्जेस्ट्स
पीएचडी की डिग्री निम्नलिखित विषय में हासिल किया जा सकता है वर्तमान समय में नीचे दिए गए विषय सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, लोकप्रियता की वजह से ही नहीं बल्कि समाज कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए निम्न विषय में पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने की अवसर आसानी पा सकते हैं.
- Ph.D. in English
- Ph.D. in Social Sciences
- Ph.D. in Public and Economic Policy
- Ph.D in Humanities & Social Sciences
- Ph.D in Humanities and Life Sciences
- Ph.D in Psychology
- Ph.D in Arts
- Ph.D in International Relations and Politics
- Ph.D in Physiology
- Ph.D in Public Policy
- Ph.D in Literature
- Ph.D in Chemistry
- Ph.D in Clinical Research
- Ph.D in Science
- PhD in Bioscience
- PhD in Bioinformatics
- PhD Biotechnology
- PhD in Mathematical and Computational Sciences
- PhD in Environmental Science and Engineering
- PhD in Applied Chemistry & Polymer Technology
- PhD in Applied Sciences
- PhD Zoology
- PhD in Physics
- PhD in Basic and Applied Sciences
- Phd in Mathematics
- PhD in Zoology
- PhD in Commerce Management
- PhD in Accounting and Financial Management
सामान्य प्रश्न: FAQs
पीएचडी एक स्नातकोत्तर डॉक्टरेट डिग्री है, इस डिग्री को वैसे स्टूडेंट को प्रदान किया जाता है, जो किसी एक सब्जेक्ट में अध्ययन करते है. इस कोर्स को करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है, उसके बाद किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन में सकता है.
पीएचडी में बहुत सारे विषय होते है, क्योंकि इस कोर्स में किसी एक विषय पर अध्ययन किया जाता है. अर्थात, आप किसी भी एक सब्जेक्ट के साथ पीएचडी कर सकते है.
सरकारी कॉलेजों में पीएचडी की फीस लगभग 15-20 या 30 हज़ार रुपए तक होता है. जबकि प्राइवेट कॉलेजों में पीएचडी की फीस 5 – 6 लाख रुपए तक हो सकता है.

जिकेश कुमार इस वेबसाइट के फाउंडर है जिन्हें लगभग 5 वर्षो का कंटेंट राइटिंग अनुभव है. इस वेबसाइट उपलब्ध सभी जानकारी दर्शकों के पसंद एवं जरुरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस वेबसाइट पर एजुकेशन महत्वपूर्ण जानकारी के साथ लोन एवं स्कॉलरशिप, सरकारी योजना, स्टडी टिप्स की भी जानकारी प्राप्त होगी.
1 thought on “PHD क्या है कैसे करे: फीस, योग्यता, एंट्रेंस एग्जाम: पूरी जानकारी देखे”
Thanks you.
Leave a Comment Cancel reply
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
78% OFF: HOSTINGER HOSTING & Get A FREE Domain. CLAIM YOUR DEAL NOW!

इंटरव्यू कैसे देना चाहिए – टॉप 10 इंटरव्यू टिप्स इन हिन्दी
इंटरव्यू कैसे देना चाहिए ? यह वाक्य ही बहुत बड़ा सवाल है, तो चलिये आइये आज इसी विषय पर बात करते हैं.
यदि मैं सरल शब्दो में कहूँ तो इंटरव्यू ऐसा देना चाहिए कि जैसे ही आपका इंटरव्यू खतम हो और जॉइनिंग लेटर आपके हाथ में आ जाये| (सही कहा ना?)
अब सवाल यहाँ यह उठता है की कितने प्रतिशत लोगो का इंटरव्यू ऐसा जाता है कि साथ-साथ के उनको नौकरी के लिए तुरंत जॉइनिंग लेटर या फिर सैलरी की बात कर ली जाती है.
अब आप सोच रहे होंगे कि शायद ऐसा कोई भी नहीं है और ऐसा किसी के साथ भी नहीं होता है|
परंतु मैं आपको सच्चाई से रूबरू करना चाहता हूँ और बताना चाहता हूँ की ऐसा कई लोगो के साथ होता है की उनका इंटरव्यू समाप्त हुआ नहीं कि इंटरव्यूवर उनसे यह सवाल करता है तो बताओ फिर कब से हमारे ऑफिस आ रहे हो ?
दोस्तों ऐसा सुनने में भी कितना अच्छा लगता है ना ? तो जरा एक बार सोचो कि यदि ऐसा आपके साथ हो तब आपको कितनी खुशी होगी, कितना अच्छा लगेगा ?
आपको महसूस करके कैसा फील हुआ ये मुझे कमेंट के माध्यम से बताना मत भूलिएगा, लेकिन हाँ चलिये अब उसको सच में फील करने कि कोशिश करते हैं.
इंटरव्यू आपका ऐसा जाए कि इंटरव्यूवर का भी मन खुश हो जाए, इस बात के लिए आपको खूद पर बहुत काम करना पड़ेगा.
मैं आज इस लेख के माध्यम से आपके साथ Top 10 Job Interview Tips in Hindi Language में शेयर करूंगा जिनको यदि आपने फॉलो कर लिया तो आपकी वो नौकरी पक्की होगी, कोई भी उसे आपसे छीन नहीं सकता.
तो चलिये शुरू करते हैं इन टिप्स को और जानते है कि इंटरव्यू कैसे देना चाहिए| 🙂
- Group Discussion Interview Tips in Hindi
- Group Discussion -D.J. को शादी में बजना जरूरी है या फिर नही?
इंटरव्यू कैसे देना चाहिए – Interview Kaise Dena Chahiye in Hindi
During selection they injurious screen analyse the candidate. First of all they ask the candidate through following round :-
- Introduction
- Jam Session
- Sale & Purchase
आज के समय में हर इंसान अपना मुनाफा देखता है और सोचिए जिसने करोड़ो रुपय जहाँ इन्वेस्ट किया है क्या वहाँ वो प्रॉफिट के बारे में नहीं सोचेगा ?
जब भी आप इंटरव्यू देने जाने लगो तो पहले से गूगल के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त कर लो कि वो कंपनी किस चीज का बिजनस करती है और वहाँ पर Sale & Purchase के सबसे लेटैस्ट तरीके क्या हैं ?
जब आप इसका पता कर लेते हैं तो करीबन 30% चान्स आपके सिलेक्शन के बढ़ जाते हैं| अब अगली बाते जो जिन पर आपको काम करना है, वो है:-
Things, you should be prepared before appearing in interview :–
- Dress Code ⇒ “always should be in formal wear”
- Attitude – ” Politeness, start with a wish & body language”
- Voice – “fluency in Hindi & English with respectfully, voice should be clear with normal pronunciation”
- Introduction – “always should be on tips”
दोस्तों, आपके कपड़े, आपका बोलने का और अपनी बात को रखने का तरीका, आपकी आवाज़ में वो कॉन्फिडेंस और आपका परिचय.
यह कुछ ऐसे पॉइंट्स हैं जो कल को जब उनकी कंपनी के मेम्बर बन के किसी बोर्ड मीटिंग में जाते हैं तो बड़े-बड़े लोगो को इम्प्रेस करने में बहुत सहायक होते हैं.
इंटरव्यू कैसे दिया जाता है के उत्तर को पढ़ते वक्त आपको इन चार पॉइंट्स पर भी बहुत काम करना होगा.
चलिये अब बात करते हैं की जब आप अपना इंटरों दें तो आपको किन बातों को कब और किस अंदाज में बोलना है, ताकि नौकरी आपकी हो सके.
- अंग्रेजी में वर्ड मीनिंग कैसे याद करें ? आसान स्टेप
- इंग्लिश बोलना कैसे सीखे – अंग्रेजी सीखने के 3 आसान तरीके
Interview Kaise Diya Jata Hai – इंटरव्यू कैसे दे ?
इंटरव्यू कैसे देना चाहिए : इंट्रोडक्शन देते समय अक्सर हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि “अब क्या बताऊ” और वहीं बैठे-बैठे हम सोचने लगते हैं जिससे हमारी जुबान रुक जाती है और सामने वाले पर गलत इम्प्रैशन पढ़ता है.
Introduction देने के लिए, आप 7 चीजों के बारे मैं बता सकते है जिससे एक अच्छा Introduction तैयार हो जाएगा.
- Qualification
- Family Background
चलिये अब मैं आपको अपना इंटरव्यू दे कर उदाहरण के तौर पर समझाता हूँ जिससे आपको समझने में काफी आसानी होगी| तो ये लीजिये मेरा इंटरों:-
Example :– (Mind an Interviewing Person)
- Good morning sir / madam. I am Himanshu
- I am residing at Yamuna vihar.
- I have done my graduation from XYZ collage regular with English Honours / I am in 2nd Year.
- I have 2 year experience in marketing line / i am fresher.
- Playing cricket, reading newspaper & competition are my hobbies.
- My strength is hardworking, quick & self-learner
- As far as my family background is concert, there are 4 member in my family. My father is a businessman / serviceman, my mother is housewife. I have an elder brother, working with Google .
- Thank you very much .
अब बात करते हैं दूसरे पॉइंट की जिसमे इंटरव्यूवर की नजर इंटरव्यू देने वाले व्यक्ति पर काफी गौर से रहती है.
Second Step – Jam session : In the jam session you will have to speak on any topic. the topic you will get by the interviewer. In this session we have to speak on any topic till 2 minute. In the jam session they justifies our advantage or disadvantage.
इस jam session में दिए गए किसी भी टॉपिक पर, पहले टॉपिक का मतलब बताईये फिर उसके negative और positive points बता दीजिए और साथ ही साथ आपका ओपिनियन क्या निकला| यह भी बता दीजिए| एक अच्छा-खासा टॉपिक तैयार हो जाएगा |
- Body Language Tips : How to Shaking Hands in Hindi (with images)
- ग्रुप डिस्कशन : अंग्रेजी सीखना आसान है या मुश्किल
- घर पर बैठे-बैठे अंग्रेजी की प्रैक्टिस कैसे करें ?
- दूसरो को बधाई कैसे दे ?
तो दोस्तों ये थे थोड़े बहुत आसान स्टेप जिससे आपको इंटरव्यू कैसे देना चाहिए के बारे में पता चलेगा| अब मुझे पूरा यकीन है की अब आपको इसकी पूरी जानकारी मिल चुकी है.
अगर फिर भी आपको समझ में नही आया की इंटरव्यू कैसे देना चाहिए तो आप नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर अपना कोई भी सावाल पूछ सकते हो.
दोस्तों मैं आपके प्रश्नो के उत्तर प्रोफेशनल से पूछ कर उनकी राय के अनुसार देता हूँ, ताकि आप पूरी तरह से मेरे वेबसाइट से मदद पा सके|
अंत में आखिरी बात – अगर आपको लगता है इस लेख में वो सारी जानकारी है जो आपको जाननी थी तो दोस्तों इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना बिलकुल न भूले.
ThankYou for reading this article till the end, please visit here again…! 🙂
Similar Posts

पिक्चर देखकर फर्राटेदार इंग्लिश बोलना सीखे – आसान और सरल तरीका
इंग्लिश बोलना सीखे, कैसे सीखे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना ? वैसे तो इंग्लिश स्पीकिंग को इम्प्रूव करने के कई तरीके हैं और उन्ही में से एक है English Picture, जो कि एक बहुत बढ़िया तरीका है आपकी स्पोकन इंग्लिश को बेटर या आप इसे इम्प्रूव करने के लिए बोल सकते है. अब आप सोच रहे होंगे…

अंग्रेजी में Used To का इस्तेमाल कैसे करें और अपनी इंग्लिश स्पीकिंग को बेटर कैसे बनाये
छात्रों अगर आप अंग्रेजी सीखना चाहते हो तो आपको english speaking के साथ-साथ theory की भी पूरी नॉलेज होनी चाहिए| और आज के इस चैप्टर में हम सीखेंगे की, Used To ka use kaise kare? अगर आप हिंदी (hindi) में इन वाक्य की पहचान जानना चाहते हो तो मै आपको बता दूं की वाक्य के आखिर…

Uses of GOING TO in English Grammar – अंग्रेजी में Going to को कैसे प्रयोग करें
अच्छी अंग्रेजी सिखने के लिए ज़रूरी है की हमे हर चीज़ की अच्छी नॉलेज हो| उसी तरह हमें थ्योरी की भी पूरी जानकारी प्राप्त होना अत्यंत आवश्यक है| और आज के इस चैप्टर में हम सीखेंगे की GOING TO का इस्तेमाल English theory में कैसे करना है. दोस्तों english theory भी उतनी ही जरूरी है जितनी…

Tips & Secret of Body Language in Hindi | अंग्रेजी में बात करते समय बॉडी लैंग्वेज कैसी होनी चाहिए?
क्या आप अपनी पर्सनालिटी से परेशान हैं? क्या आप अपनी लाइफ में कॉंफिडेंट, सेल्फ डिपेंडेंट बनना चाहते हैं? अगर आपका पीछे पूछे गये दोनों प्रशनों का उत्तर हाँ है तो मै आपको बता दूं की आज आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये हो, क्यूंकि यहा आपको Body Language in Hindi के टिप्स बताये जायेंगे. इन…

How Can I Learn English Grammar Tenses and Verb?
आज मैं आपको Tense Chart in Hindi Language में समझाऊंगा क्यूंकि अंग्रेजी सीखने के लिए टेंस सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है| अगर आप टेंस को अच्छे से समझ गए तो आप इंग्लिश अच्छे से बोल पाओगे| इस चैप्टर में मैं आपको टेंस क्या है अथवा टेंस के बारे में पूरी जानकारी बताने जा रहा हूँ, जिससे आप…

प्रश्नवाचक वाक्य (What, When, How, Where, Why, Who, Whom, Which etc.)
English में प्रश्नवाचक शब्द कोन से है. ये हमें पता नहीं चलता आईये आज इस पर भी हम अपना वहम दूर कर लेते है. नीचे दिए गए प्रश्नवाचक शब्द को example के जरिये समझाने में, काफी कुछ लिख दिया गया है जिन्हें न तो याद करना है और ना ही, लिखने की जरूरत है. सिर्फ एक…
20 Comments
sir,im fresher and 1 year gap after graduation. now interviewer ask…. itne dino kya kiya. hum aapko naukri kyu de. 1 year maine ssc ki preparation ki thi. and not getting success…. plzz sir what i say to interviewer?
Watch video on YouTube about How to deal interview process.
Same question sir tell me also
Sir, how to increase self confidence for an interview
Read this post : Tips & Secret of Body Language
sir same thing i have also three years gap. and i have done bba in 2010. give me feedback. i am so worried. interviewer ask me about gap. main bimar ho gaya tha.
आप इस आर्टिकल को पढ़े => Tips & Secret of Body Language
sir i am not comfortable to speak the english when teachers aks questions.
You need to learn basic step.
Read this => What is Tense?
In this condition you have to need Liston question very well. And think about the ans that you will give it is right. Don’t be confuse the ans is right or wrong. Be confident and give the ans.
If interviewer ask about my wikness then how can I justify..
Sir mera question h ki interviewer agar yeh question karta h ki . Aapko job kyu chahiye ya aap hamari company me hi job kyu karna chahete ho ya aapne purani job kyu chode and aapke andar kya qulity h ki hum yeh job aapko de to hum kya jabab de sakte h.
Hi Himashu sir, Fantastic post Very nice Thank you so much sir
HimAnshu sir please give me your what sup no
Sir aapne bahut acche tarike se bataya thanks for this article sharing
dekhiye aap jab bhi kisi company me interview ke liye jate hai or vaha agar aapse ye question kiya jata hai ki aap hamari company me hi job kyu karna chahte ho to aap unhe ye ans. de sakte ho ki sir mene aapki company ke bare me bahut suna hai or me shuru se hi aapki company me job karne me intrust hu.
Sir mai abhi BA 2nd year me hu to bataiye mai apni qualification kaise batau
Very helpful & informative article. kafi kaam ki jaankari share ki hai aapne. thanks for sharing with us. keep posting this type of articles.
Dear sir, Can we give interview of IAS to Hindi Language.
Bahut achche se samjhaya hai apne
Leave a Reply Cancel reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
- Share Market
- Web Hosting

PHD Full Form in Hindi: पीएचडी कोर्स क्या है और कैसे करें? – पूरी जानकारी
Hi दोस्तों, क्या आपको पता है PHD Full Form क्या होता है ? पीएचडी एक प्रतिष्ठा और उच्च स्तरीय कोर्स है! आज के इस हिंदी लेख में हम PHD Kya hai और PHD Kaise Kare पीएचडी कैसे करे? साथ ही पीएचडी के बारे में बहुत कुछ जानकारी जानने वाले है!
दरअसल कुछ लोगो के नाम के शुरुआत में डॉक्टर surname लगा होता है! जबकि वे कोई मेडिकल डॉक्टर या चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े नहीं होते है!
आपके बता दे PHD की डिग्री प्राप्त करने के बाद व्यक्ति को डॉक्टर (Doctor) की उपाधि प्रदान की जाती है! एक बार व्यक्ति किसी भी विषय में PHD की डिग्री प्राप्त कर ले उसके बाद उसके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है!
यदि आप अपने किसी एक पसंदीदा विषय की पढ़ाई करने की रूचि रखते है और आप इस विषय में लगातार अध्यन करके विशेष ज्ञान अर्जित करना चाहते है तो आप इस विषय में PHD का कोर्स कर सकते है!
तो बिना किसी देरी के आगे बढ़ते है और PHD के बारे में विस्तार से जानते है की जैसे PHD Full Form क्या है? PHD Kya Hai, PHD Kaise Kare और इस कोर्स को करने के लिये क्या योग्यता की आवश्यकता होती है?

[ PHD Kaise Kare – PHD Full Form ]
पीएचडी कोर्स में एडमिशन और इंडिया में पीएचडी कोर्स के Top Collages कौन से है? PHD एक ऐसा कोर्स है जिसके माध्यम से आप अपने किसी विशेष विषय के बारे में गहनता से अध्ययन करते है!
विषय - सूची
पीएचडी का फुल फॉर्म – PHD Full Form in Hindi
PHD Full Form in English: PHD का English में full Form डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी (Doctor of Philosophy) होता है! जो लैटिन भाषा के Doctor Philosophiae से लिया गया है!
- CA क्या है? CA कोर्स कैसे करें?
PHD Full Form in Hindi: पीएचडी का हिंदी में पूरा नाम दर्शनशास्त्र का डॉक्टर होता है जिसे Doctoral degree के नाम से भी जाना जाता है!
इसके अलावा कई Countries में पीएचडी को रीसर्च डिग्री के नाम से भी जाना जाता है!
पीएचडी कोर्स क्या है? – PHD Kya hai
PHD Kya Hai: पीएचडी एक प्रोफेशनल Postgraduate Doctorate Degree है! यह एक उच्च स्तर की अकादमिक डिग्री और Research Based प्रोग्राम होता है!
इस कोर्स के अंतर्गत एक विशेष विषय जैसे Computer Science, Organic Chemistry, Physics, Mathematics, Pharmacology, Electrical Engineering, Biotechnology आदि में अध्ययन और रिसर्च करने के बाद कैंडिडेट्स को पीएचडी डिग्री से सम्मानित किया जाता है!
असल में, आप कोई भी विशेष विषय में पीएचडी कर सकते है। लेकिन यह जरुर ध्यान रहे की आपने ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री जिस विषय से पूरी की हुवी है! यह बेहतर होगा की आप उस विषय में पीएचडी करें!
इससे आपको को आगे जाकर एक विशेष विषय में अध्ययन करने में आसान होगा। पीएचडी अपने करियर को उज्वल बनाने का एक बेस्ट ऑप्शन है।
पीएचडी के लिए शैक्षिक योग्यता – Eligibility Criteria for doing PHD
पीएचडी कोर्स में प्रवेश करने हेतु निर्धारित की गयी शैक्षिक योग्यता निम्नलिखित है:
- कैंडिडेट्स द्वारा किसी भी भारतीय या विदेशी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से दो साल की Master degree or M.Phil.(Master of Philosophy) प्राप्त की होनी चाहिए!
- मास्टर डिग्री में 50 – 60% मार्क्स प्राप्त किया हो। इसके अलावा यह मार्क्स कुछ यूनिवर्सिटी में अलग – अलग निर्धारत होते है!
- कैंडिडेट्स द्वारा पीएचडी डिग्री में एडमिशन के लिए Entrance exam पास किया होना चाहिए!
पीएचडी कोर्स के लोकप्रिय प्रकार – Types of PHD Course in Hindi
PHD कोर्स निम्न प्रकार के होते है जो भिन्न भिन्न क्षेत्र से संबंधित होते है आपको स्ट्रीम के आधार पर कोर्स को निर्धारित करना होता है!
- MCA क्या है? MCA कोर्स कैसे करें?
पीएचडी कोर्स करने के बाद आप पूर्णतया एक विशेष विषय के Expert कहलाते है।
- इंजीनियरिंग में पीएचडी (PhD in Engineering)
- गणित में पीएचडी (PhD in Mathematics)
- कला में पीएचडी (PhD in Arts)
- वाणिज्य में पीएचडी (PhD in Commerce)
- मानविकी में पीएचडी (PhD in Humanities)
- विज्ञान में पीएचडी (PhD in Science)
- कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी (PhD in Computer Science)
- मनोविज्ञान में पीएचडी (PhD in Psychology)
- जैव प्रौद्योगिकी में पीएचडी (PhD in Biotechnology)
- जैव विज्ञान में पीएचडी (PhD in Bio-Science)
पीएचडी कोर्स का पाठ्यक्रम – PHD Course Syllabus in Hindi
Entrance Exam Clear करने के बाद जब आप पीएचडी कोर्स में Admission लेते है तो आपको यह बात का जरूर ध्यान रखना है की अपनी रूचि के अनुसार ही streams को चुनना है!
इस कोर्स में आपको कई Subjects के Option दिए जाते है जो अलग अलग प्रकार के Stream से संबंधित होते है जैसे Science, Art, Engineering और Humanities इत्यादि!
स्ट्रीम्स के आधार पर PHD Course के Subjects इस प्रकार निम्नलिखित है:
पीएचडी कोर्स इंजीनियरिंग में विषय – PhD Course Subjects in Engineering
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering) असैनिक अभियंत्रण (Civil Engineering) मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (Electronics and Communication Engineering) सूचान प्रौद्योगिकी (Information Technology) इलेक्ट्रानिक्स (Electronics) इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार पाठ्यक्रम (Electronics & Communication Course) एरोनॉटिकल और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (Aeronautical and Automobile Engineering) केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering) मात्रात्मक तकनीकों में कार्यक्रम (Program in Quantitative Techniques) सिरेमिक इंजीनियरिंग (Ceramic Engineering) जनन विज्ञानं अभियांत्रिकी (Genetic Engineering)
विज्ञान में पीएचडी कोर्स विषय – PhD Course Subjects in Science
- clinical research
- Biotechnology
- Mathematics
- Bio-science
- Environmental science
- Bioinformatics
- Applied Chemistry & Polymer Technology
- Basic and Applied Sciences
- Mathematical and Computational Sciences
कला में पीएचडी कोर्स विषय – PhD Course Subjects in Art
- Home science
- Indian History
- Political history
- Development of Human Behavior
- Literature in the Twentieth Century
- International Economics: Theories and Policies
- Political science
पीएचडी वाणिज्य में पाठ्यक्रम विषय – PHD Course Subjects in Commerce
- Accountancy
- Financial marketing
- Banking & finance
- Business economics
- Information management
- Entrepreneurship
- Business management
पीएचडी कैसे करें – PHD Kaise Kare
PHD Kaise Kare: पीएचडी Course एक उच्च स्तरीय शिक्षा है! पीएचडी की डिग्री ग्रहण करने के बाद आप एक समानजनक उपाधि प्राप्त कर सकते है! यह डिग्री करने का विचार आपके करियर के लिए बेस्ट हो सकता है और आप अपने भविष्य को सुनहरा बनाने का अवसर प्राप्त कर सकते है!
पीएचडी कोर्स करने के लिए आपको कौन कौन से Educational requirement को पूर्ण करना होता है आइये जाने लेते है! इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना 12वी की पढाई पूरी करनी होती है और उसके बाद अपना ग्रेजुएशन Complete करना होता है!
- ग्रेजुएशनपूरा करने के बाद आपको अपने पसंदीदा विषय में मास्टर करना जरुरी है! फिर उसके बाद आप यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किये जाने वाले entrance exams को पास करके पीएचडी कोर्स में एडमिशन ले सकते है!
- पीएचडी कोर्स करने का मतलब यह होता है की आप किसी एक विषय में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते है! इसलिये पीएचडी में आपको आपके विषय में रिसर्च करना होता है!
पीएचडी कोर्स करने के बाद आप अपने विषय के विशेषयज्ञ बन जाते है और रिसर्च डिग्री हासिल कर लेते है!
आपको बता दें पीएचडी प्रवेश परीक्षा अलग अलग स्ट्रीम के लिए अलग अलग होते है! जैसे –
- UGC Net Exam सभी प्रकार के स्ट्रीम के लिए organize किया जाता है!
- इसके अलावा यदि आप साइंस स्ट्रीम से है तो तभी आप CSIR-UGC NET exam के लिये आवेदन कर सकते है!
- ऐसे ही टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग फील्ड में पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश करने हेतु आपको गेट (Graduate aptitude test) परीक्षा पास करना आवश्यक होता है।
- पीएचडी प्रवेश परीक्षा क्लियर करने के बाद कैंडिडेट्स का पीएचडी प्रोग्राम के लिए Interview लिया जाता है! Interview क्लियर करने के बाद course work थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से पीएचडी कोर्स में अध्ययन किया जाता है।
हिंदी दूरस्थ शिक्षा में पीएचडी – PhD in hindi distance education
PhD in Hindi distance education: रेगुलर यूनिवर्सिटी के अलावा आप डिस्टेंस लर्निंग से पीएचडी कोर्स कर सकते है चलिए जान लेते है हिंदी दूरस्थ शिक्षा में पीएचडी कैसे की जाती है!
दूरस्थ शिक्षा यानि की IGNOU(India Gandhi national open university) जो स्नातक, पूर्वस्नातक, डिप्लोमा और पीएचडी कोर्स उपलब्ध कराता है! जो छात्र distance mode के माध्यम से पीएचडी कोर्स करने के लिए इच्छुक हो उनके लिए इग्नू एक बेस्ट यूनिवर्सिटी है!
इग्नू में डॉक्टरेट कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया को 2018 में शुरू किया गया! पीएचडी में इग्नू से एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! इसके लिए IGNOU ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर कैडिडेट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है!
इसके बाद कैंडिडेट्स को IGNOU Ph.D. entrance exams के लिए अप्लाई करना होता है और यह एग्जाम क्लियर करना होता है! तब उमीदवार हिंदी दूरस्थ शिक्षा पीएचडी कोर्स में एडमिशन ले सकते है!
शीर्ष पीएचडी प्रवेश परीक्षा – Top PhD Entrance Exams in Hindi
पीएचडी डिग्री में प्रवेश के लिए इंडिया में University wise कई प्रवेश परीक्षाओ को आयोजित किया जाता है! आपको कोई एक Entrance exam को क्लियर करना होता है और आप पीएचडी कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
आइये जान लेते है कुछ Top PHD entrance exams के बारे में जो निम्न लिखित है:
1. UGC Net Exam
इसमें UGC का पूरा नाम University Grants Commission और NET का पूरा नाम National Eligibility Test है! यह प्रवेश परीक्षा UGC Net को NTA (नेशनल टेस्ट एजेंसी) द्वारा पीएचडी कोर्स में प्रवेश हेतु आयोजित किया जाता है!
UGC NET परीक्षा एक साल में 2 बार (जून और दिसम्बर) में आयोजित की जाती है! यह एग्जाम लगभग सभी स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स के लिए Organize कीया जाता है!
2. CSIR-UGC NET exam
यह एक नेशनल लेवल प्रवेश परीक्षा है! इसमें CSIR का पूरा नाम Council of Scientific and Industrial Research है!
CSIR – UGC net exam पीएचडी कोर्स में केवल साइंस स्ट्रीम सब्जेक्ट्स के लिए आयोजित की जाती है। यह एग्जाम NTA द्वारा संचालित किया जाता है।
3. GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering)
Gate एक राष्ट्रीय स्तर का Exam है! यह Computer-based standardized test होता है जिसे क्लियर करने के बाद प्रतिष्ठित संस्थानों में PHD कोर्स, एमटेक और M.E. courses में एडमिशन प्राप्त कर सकते है! GATE परीक्षा को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस द्वारा आयोजित किया जाता है।
4. DBT JRF Biotech Entrance Test
यह परीक्षा को Department of Biotechnology (जैव प्रद्यौगिकी विभाग) द्वारा संचालित किया जाता है।!अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन को पूर्ण करने के बाद आप DBT JRF Biotech Entrance Test को दे सकते है।
यदि आप जैव प्रौद्योगिकी और जीवन विज्ञान कार्यक्रमों में रूचि रखते है तो आप यह प्रवेश परीक्षा को देकर जैव प्रद्यौगिकी के क्षेत्र में अध्ययन और रिसर्च कर सकते है।
पीएचडी कोर्स समयकाल – PHD Kitne Saal Ka hota Hai
PHD Kitne Saal Ka hota Hai: पीएचडी कोर्स का समय 3 साल का होता है! लेकिन आप चाहो तो 5 से 6 साल में पीएचडी को पूरा कर सकते है! लेकिन पीएचडी के लिए इससे अधिक समय नहीं मिलता है!
इस समयांतराल में पीएचडी डिग्री कोर्स को पूरा करने पर आपको डॉक्टर की उपाधि मिल जाती है!
पीएचडी कोर्स फीस – PHD Course Fees in Hindi
आमतौर पर पीएचडी कोर्स करने में एक साल के फीस 20 से 50 हजार तक होती है! आपको बता दें सभी यूनिवर्सिटी में कोर्स फीस एक समान नहीं होती है!
सरकारी संस्थानों में आपको निजी संस्थानों की तुलना में कम फीस जमा करनी होती है!
- B.Tech क्या है? B.Tech कोर्स कैसे करें?
विशेषज्ञता के अनुसार पीएचडी के बाद वेतन
पीएचडी पूरी करने के बाद वेतन अध्ययन के क्षेत्र, विशेषज्ञता और नौकरी की स्थिति के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। यहाँ क्षेत्र द्वारा वेतन के कुछ उदाहरण दिए गए हैं जो की इस प्रकार है;
- विज्ञान और इंजीनियरिंग: इन क्षेत्रों में पीएचडी स्नातक के विशेषज्ञता, स्थिति और अनुभव के स्तर के आधार पर वेतन 1 लाख से 15 लाख प्रति वर्ष तक हो सकता है। इस क्षेत्र में विशेषज्ञता में कंप्यूटर विज्ञान, भौतिकी, गणित और इंजीनियरिंग शामिल हैं।
- हेल्थकेयर: चिकित्सा, दंत चिकित्सा और पशु चिकित्सा जैसे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में पीएचडी स्नातक पद और अनुभव के स्तर के आधार पर 1 लाख से लेकर 30 लाख प्रति वर्ष तक का वेतन अर्जित करने की उम्मीद कर सकते हैं।
- व्यवसाय और प्रबंधन: वित्त, विपणन और प्रबंधन जैसे व्यवसाय और प्रबंधन क्षेत्रों में पीएचडी स्नातक पद और अनुभव के स्तर के आधार पर सैलरी प्रति वर्ष 2 लाख से 40 लाख तक हो सकती है।
- मानविकी और सामाजिक विज्ञान: मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और इतिहास जैसे मानविकी और सामाजिक विज्ञान क्षेत्रों में पीएचडी स्नातक पद और अनुभव के स्तर के आधार पर 1 लाख से लेकर 35 लाख प्रति वर्ष तक का वेतन अर्जित करने की उम्मीद कर सकते हैं।
पीएचडी के बाद Job Opportunities
सह – प्राध्यापक (Associate professor) वरिष्ठ व्याख्याता (Senior lecturer) इंजीनियर (Engineer) विश्लेषक (Analyst) तकनीशियन (Technician) शोधकर्ता (Researcher) सलाहकार (Advisor) स्पेशलिस्ट (SPECIALIST) अनुसंधान निदेशक (Research Director) सरकारी कर्मचारी (Government Employee) यांत्रिक इंजीनियर (Mechanical engineer) कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer Programmer) बिजनेस मैन (Business man)
PHD करने के फायदे – Advantages of doing PhD
पीएचडी डिग्री हासिल करने के कई फायदे हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:
- एक क्षेत्र में विशेषज्ञता: एक पीएचडी कार्यक्रम पूरा करने के बाद एक विशिष्ट विषय क्षेत्र की गहन समझ हो जाती है, जिससे व्यक्ति अपने चुने हुए क्षेत्र में विशेषज्ञ बन सकते हैं। जो एक बेहतरीन करियर विकल्प माना जाता है।
- करियर में Progress: पीएचडी की डिग्री होने से करियर के नए अवसर खुल सकते हैं और शिक्षा, उद्योग और सरकार में उच्च वेतन वाली नौकरियां मिल सकती हैं।
- व्यक्तिगत विकास: एक पीएचडी कार्यक्रम व्यक्तियों को गंभीर रूप से सोचने, नए विचारों को विकसित करने और जटिल समस्याओं को हल करने की क्षमता और चुनौती देता है, जिससे व्यक्तिगत और बौद्धिक विकास होता है।
- नेटवर्किंग के अवसर: पीएचडी कार्यक्रम नए सहयोग और साझेदारी बनाने, क्षेत्र में साथी शोधकर्ताओं और पेशेवरों के साथ नेटवर्क के अवसर प्रदान करते हैं।
- प्रतिष्ठा और मान्यता: एक पीएचडी डिग्री एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और शिक्षा और अन्य उद्योगों में अत्यधिक मूल्यवान है, जिससे मान्यता और प्रतिष्ठा बढ़ती है।
- ज्ञान में योगदान: अपने शोध के माध्यम से, पीएचडी स्नातक अपने क्षेत्र में ज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं, कला की स्थिति को आगे बढ़ा सकते हैं और समाज में सुधार कर सकते हैं।
पीएचडी के बाद नौकरी के क्षेत्र – Job Areas After PHD
कॉलेज और विश्वविद्यालय (Collage & university) रासायनिक अनुसंधान केंद्र और लैब (Chemical research centres & Lab) चिकित्सा अनुसंधान और विकास केंद्र (Medical research & Development centre) उद्योग और कंपनी (Industry & Company) सार्वजनिक क्षेत्रों (Public Sectors) भूवैज्ञानिक केंद्र (Geological Centre) सरकारी क्षेत्र (Government Sectors) विपणन (Marketing) विनिर्माण उद्योग (Manufacturing industries)
भारत में शीर्ष PHD विश्वविद्यालय – Top PHD University in India
- Indian Institute Of Management Ahmedabad ( IIMA), Ahmedabad
- Indian Institute of Technology, Bombay
- National Law School Of India University ( NLSIU), Bangalore
- Loyola College, Chennai
- Indian Institue of Technology, Delhi
- Indian Institue of Technology, Madras
- Indian Institue of Technology, Kanpur
- Indian Institue of Technology, Roorkee
- National Institute of Management, Banglore
- National Law institute university, Bhopal
- Polytechnic क्या है? Polytechnic Diploma कोर्स कैसे करें?
- ANM क्या है? ANM कोर्स कैसे करें?
- Radiation Therapy क्या है? कैंसर के लिये रेडिएशन थेरेपी कैसे होती है?
FAQ – PHD Full form in Hindi
Q1. पीएचडी कोर्स क्या है.
Ans. एक पीएचडी पाठ्यक्रम एक स्नातकोत्तर कार्यक्रम है जो छात्रों को अध्ययन के एक विशिष्ट क्षेत्र में गहनता से अध्ययन और शोध करने और डॉक्टरेट की उपाधि अर्जित करने की अनुमति देता है। कार्यक्रम को पूरा करने में आमतौर पर 3-5 साल लगते हैं।
Q2. पीएचडी कोर्स पूरा करने के बाद क्या स्कोप है?
Ans. पीएचडी कोर्स पूरा करने से शिक्षा, अनुसंधान, उद्योग और सरकार में करियर के हजारो अवसर खुल सकते हैं। पीएचडी स्नातक विभिन्न क्षेत्रों में प्रोफेसरों, शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और विश्लेषकों के रूप में कार्य कर सकते है।
Q3. पीएचडी डिग्री का क्या महत्व है?
Ans . एक पीएचडी डिग्री एक मान्यता प्राप्त उपलब्धि है जो अध्ययन के क्षेत्र में उच्च स्तर की विशेषज्ञता और विशेष ज्ञान का प्रदर्शन करती है। यह कैरियर के अवसरों को बढ़ा सकता है, अनुसंधान और प्रकाशन के अवसर प्रदान कर सकता है और क्षेत्र में ज्ञान की उन्नति में योगदान कर सकता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
I Hope, इस हिंदी लेख को पूरा पढने से आप जान गए होंगे की PHD Full Form क्या होता है, PHD Kya Hai , पीएचडी कोर्स करने के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए? और PHD kitne saal ka hota hai.
उम्मीद करते है आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करे। आशा करते है आज का यह टॉपिक पूर्ण रूप से Informational बने।
यदि आपके पास पीएचडी कोर्स से संबंधित कोई भी डॉब्टस, विचार हो तो कमंट सेक्शन में लिखकर हमारे साथ साँझा करने का कष्ट करें।
यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !
RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR
सीएपीएफ परीक्षा क्या है और capf कैसे बने (capf exam syllabus 2023 in hindi), iti कोर्स क्या है कैसे करें iti full form in hindi, stenographer क्या है कैसे बनें stenographer in hindi syllabus सैलरी 2023, mass communication (जनसंचार) क्या है और कोर्स कैसे करें(mass communication course details in hindi), msp full form in hindi: msp क्या है न्यूनतम समर्थन मूल्य के लाभ(msp price list 2023-24), bba full form in hindi: बीबीए कोर्स क्या है और कैसे करें (bba course syllabus in hindi 2023), leave a reply cancel reply.
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
- Terms of Use
- Privacy Policy

पीएचडी (PhD) कैसे करे? – PhD Kitne Saal Ka Hota Hai!
आज हर व्यक्ति एक अच्छी जॉब चाहता है जिससे की भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके, लेकिन अब उच्च पदों पर नौकरी प्राप्त करने के लिए बहुत सी संस्थाओं में उच्चतम शिक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है
Editorial Team
March 27, 2023

पीएचडी (Ph.D. – “Doctor Of Philosophy”) करना मतलब आपके पसंदीदा विषय में महारत हासिल करना। वह विषय कोई भी हो सकता हैं। जब आपको कोई विषय इतना पसंद आने लगता हैं कि आपको उसके अंत तक जाने का दिल करें, उसके बारें में सब कुछ जानने का मन करें तो आपको उस विषय पर पीएचडी की डिग्री करनी ही चाहिए। यह करके आप उस विषय के Expert बन जाते हैं। पर कई लोगों को PhD Kitne Saal Ka Hota Hai और PhD Kaise Kare इस बारे में कम ही जानकारी होती है।
Table of Contents
पीएचडी में आपको प्रतिष्ठा मिलती हैं और आपके नाम के आगे Dr. तो लगता ही हैं लेकिन साथ ही साथ आप अपनी पढ़ाई से संतुष्ट होते हैं क्योंकि आपने अपनी मनपसंद चीज़ के बारें में सब कुछ जान लिया होता है। यदि आप PhD कोर्स कर लेते है तो आप उसमें निपुण हो जाते है मतलब आपको उस विषय में अच्छा खासा ज्ञान हो जाता है। यदि आपको यह कोर्स करना है लेकिन आपको पता नहीं है कि, पीएचडी कैसे करें एवं PhD Course Duration कितना होता है, तो इस लेख में आपको आपके सभी प्रश्नों के जवाब मिलेंगे।
यदि आप में भी अपने क्षेत्र और विषय में आगे बढ़ने का जुनून है तो इस पेज को पूरा पढ़ें, जिसमें आप जानेंगे कि PhD Kaise Karen, M.A. के बाद पीएचडी कैसे करें (PhD Ki Taiyari Kaise Kare) पूरी जानकारी हिंदी में जैसे- PhD Kya Hai, PhD Eligibility (योग्यता), फीस, सब्जेक्ट्स, Exam Details एवं PhD Kitne Saal Ki Hoti Hai आदि।

PhD क्या है?
पीएचडी (Doctor of Philosophy) एक डॉक्टरल डिग्री होती है, जिसमें आपको किसी एक विशेष विषय में अध्यन करना होता है, PhD का कोर्स (PhD Duration) 3 वर्ष का होता है, जिसे आप 6 साल के अंदर पूरा कर सकते हैं। इस डिग्री को करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर शब्द लग जाता है। किसी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर अथवा लेक्चरर बनने के लिए या आप चाहे तो किसी विशेष विषय में गहन अध्यन के लिए भी आप पीएचडी कर सकते है। जिस विषय में आप पीएचडी करते है उस विषय का आपको बहुत ज्यादा ज्ञान हो जाता है और उस विषय के आप विशेषज्ञ कहलाते है।
इस कोर्स को आप ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद ही कर सकते हैं आप कॉलेज में प्रोफेसर बन सकते है। आपको जिस विषय में रूचि हो उसी विषय से बारहवीं और मास्टर डिग्री करे।
पीएचडी का फुल फॉर्म हिंदी में – PhD Full Form in Hindi
पीएचडी का फुल फॉर्म “ Doctor Of Philosophy ” होता है, जिसे हिंदी में “ डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी ” के नाम से जाना जाता है। पीएचडी एक डॉक्टरल डिग्री है।
PhD Kitne Saal Ka Hota Hai
पीएचडी एक डॉक्टरेट शोध डिग्री होती है। सामान्य तौर पर, पीएचडी कोर्स की अवधि (Time Duration of PhD) 3 वर्ष है और एक छात्र इसे अधिकतम 6 वर्षों की अवधि के भीतर पूरा कर सकता है।
पीएचडी के लिए योग्यता (PhD Eligibility)
अगर आप PhD करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास क्या योग्यताएं होना चाहिए यह आपको नीचे बतायी गयी है।
- पीएचडी करने के लिए आपके 12वीं के बाद ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है।
- इसके साथ ही आपकी मास्टर डिग्री में आपके 55% होना अनिवार्य है।
- आप जिस विषय में PhD करना चाहते है, उसी विषय से आपने मास्टर डिग्री होना चाहिए।
- इसके साथ ही PhD के लिए आपको Entrance Exam क्लियर करना जरुरी होता है।
PhD Kaise Kare
पीएचडी करने के लिए आपको विषय के प्रति समर्पित होना पड़ता हैं। पूरी जी-जान लगा कर उस विषय को अपने जीवन का भाग बनाना होता हैं। जब आप उस विषय को पढ़ें तो आपको लगना चाहिए कि, आप पढ़ाई नहीं कर रहे बल्कि मज़े कर रहे है।
PhD Karne Ke Liye Kya Kare या पीएचडी (PhD) कैसे करे की पूरी जानकारी Stepwise Guide नीचे दी गई हैं जिसमें हम आपको विस्तार से बताएँगे कि PhD Kaise Karte Hain एवं कैसे आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है।
1. बारहवीं कक्षा पास करें।
पीएचडी के लिए क्वालिफिकेशन के तौर पर सबसे पहले अपनी रुचि की प्रवाह में 12th पास करे। अगर आप अभी नहीं जानते कि आप किस विषय में आगे बढ़ना चाहेंगे और पीएचडी करना चाहेंगे तो अपने सबसे पसंद के विषय को ध्यान में रखकर बारहवीं कक्षा पास करें।
2. स्नातक (Graduation) की डिग्री लें।
बारहवीं के बाद आपको एक अंदाज़ा आ गया होगा कि आपको कौन-से विषय में सबसे अधिक रुचि और उसके बारें में ज़्यादा से ज़्यादा जानने की दिलचस्पी हैं। इसलिए उसी विषय में ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई करे और पढाई पूरी करे।
3. स्नातकोत्तर (Masters) की डिग्री पूरी करें।
3 साल तक अपने पसंदीदा विषय पढ़कर आपको समझ आ गया होगा कि उस विषय के कौन-से भाग में आपको सबसे अधिक रुचि हैं। इसलिए उसमें Specialization लेकर मास्टर डिग्री की पढाई पूरी करे जो कि 2 साल की होती हैं। आपको इस कोर्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंक आने चाहिए।
4. यूजीसी (UGC NET) की परीक्षा क्लियर करें।
यदि आप MA Ke Baad PhD Kaise Kare यह जानना चाहते है तो आपको बता दें कि, किसी भी कोर्स करने के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती हैं। वैसे ही पीएचडी के लिए आपको UGC NET Test Pass करनी होती हैं। इसलिए स्नातकोत्तर के कोर्स के बाद UGC NET टेस्ट के लिए अप्लाई करे और क्लियर करे। यह करके आप PhD Ke Liye Qualification पूरी तरह से पा लेते हैं। ( UGC NET की तैयारी कैसे करें के लिए हमारी इस पोस्ट को पढ़े)
5. पीएचडी के लिए एडमिशन लें।
पीएचडी में एडमिशन कैसे ले? यह कॉलेज पर निर्भर करता है। ज़्यादातर कॉलेज यूजीसी की परीक्षा क्लियर होने पर दाख़िला दे देते है और कुछ कॉलेज अपनी अलग से Entrance परीक्षा लेते है तो आपको उस कॉलेज में दाख़िला लेने के लिए उस कॉलेज की PhD Entrance Test पास करनी होती हैं।
6. साक्षात्कार क्लियर करें।
अब ज़्यादातर कॉलेज पीएचडी में दाख़िला देने से पहले एक Personal Interview लेती हैं। वह क्लियर करने के बाद ही आपको पीएचडी में दाखिला मिलता हैं।
7. पीएचडी की पढ़ाई पूरी करें।
अब आपको अपने विषय के अंदर डूब जाना हैं। उस पर बहुत Research यानि अनुसंधान करना हैं। उस पर थीसिस यानि निबंध लिखने हैं। पीएचडी कितने साल का होता है? पीएचडी की पढ़ाई 3 साल तक चलती हैं। और अगर आप चाहें तो इसे 6 साल तक खींच सकते हैं। लेकिन उससे ज़्यादा नहीं। और वह करने के बाद आपके नाम के पीछे डॉक्टर लग जाता हैं और आपको पीएचडी की उपाधि प्राप्त होती हैं।
PhD Ki Tayari Kaise Kare
अब हम आपको इस बात का अवलोकन देंगे कि पीएचडी की तैयारी कैसे करे?
- आपको अपनी तैयारी जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी कर देनी चाहिए। यानि कॉलेज के पहले वर्षो से ही आपको उस पर ध्यान देना चाहिए।
- अपने शिक्षक और Seniors से सलाह लें।
- अपने विषय के हर पहलू पर विचार करें और उस पर पीएचडी किए हुए छात्रों से मार्गदर्शन लें।
- आप कौन-सी कॉलेज और कैसे वातावरण में पीएचडी करना चाहेंगे वह तय करें। क्योंकि एक बार पीएचडी शुरू करने के पश्चात आपका जीवन पूरी तरह से बादल जाएगा।
- यूजीसी की परीक्षा के पिछले वर्षो के पेपर को Solve करें।
- प्रश्न ढूँढना और पूछना सीखीए। और अपने सलाहकार और शुभचिंतको को अपने विषय और पीएचडी के संबंध में सवाल करते रहिए।
- कॉलेज के सालों में पीएचडी के विद्यार्थियो का निरीक्षण करें।
PhD Ke Subject
हमने आपको जैसे बताया कि पीएचडी के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए यह पूरी तरह से आप पर निर्भर हैं। पीएचडी का सरल अर्थ यह होता हैं कि किसी विषय में विशेषज्ञता पाना। और आप उसी विषय के विशेषज्ञ बन सकते हैं जिसमें आपको आनंद आता हो।
फिर भी आपकी मदद के लिए हमने कुछ विषयों की सूची दी हुई हैं जिसपे आप पीएचडी कर सकते हैं।
- मनोविज्ञान में
- रसायन विज्ञान
- वाणिज्य प्रबंधन
- व्यवसाय प्रशासन
- सामाजिक कार्य में पीएचडी
- कानून में पीएचडी
इसके अलावा भी कई विषय हैं जिसमें आप मुख्य रूप से पीएचडी कर सकते हैं।

पीएचडी करने के लिए फीस
आइये अब जानते हैं कि पीएचडी की फीस कितनी होती है? PHD कोर्स में लगने वाली फीस और समय की बात करें तो इसकी फीस कॉलेज पर निर्भर करती हैं। औसत तौर पर सरकारी कॉलेज में 15 से 20 हज़ार रुपए प्रतिवर्ष होती हैं। और प्राइवेट कॉलेज में इससे ज़्यादा ही होती हैं।
PhD करने के फायदे
पीएचडी करने के लिए और ज़्यादा उत्सुक होने के लिए जानिए पीएचडी कोर्स करने के फायदे।
- सबसे पहले तो आप अपनी रुचि के विषय में अपना Career बनाते हैं और एक उच्च स्तरीय डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
- PhD करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर और लेक्चरर के पद पर कार्य कर सकते हैं।
- यह एक डॉक्टरेट डिग्री कोर्स है, जिसे करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लगता हैं और आप प्रतिष्ठा पाते हैं।
- जिस क्आषेत्पर में आपकी रूचि है, आप उस विषय में रिसर्च करते हैं तो उसके बारें में नई चीज़ें जानते हैं और आप उस क्षेत्र में अपना योगदान दे पाते हैं।
- रिसर्च करने के वक़्त आप कई मज़ेदार जगहों पर जा पाते हैं और लोगो से मिल पाते हैं। इसलिए आपको कई अच्छे-बुरे अनुभव होते हैं।
पीएचडी के बाद क्या करे
PhD करने के बाद बहुत सारे करियर ऑप्शन होते है जिसमें आप अपना भविष्य बना सकते है।
- आप शिक्षा के क्षेत्र में करियर बना सकते है और प्रोफेसर के रूप में कार्य कर सकते है।
- डेवलपमेंट सेंटर्स तथा मेडिकल रिसर्च में कार्य कर सकते है।
- केमिस्ट्री में PhD करने के बाद केमिकल रिसर्च सेंटर एंड लेबोरेट्रीज एनालिस्ट में Job कर सकते है।
- न्यूट्रीशन में PhD करके साइंटिफिक एडवाइजर के क्षेत्र में कार्य किया जा सकता है।
- अगर आप सरकारी विभाग में एडवाइजरी पद पर काम करना चाहते है तो लॉ में PhD करने के बाद कर सकते है।
और भी बहुत से क्षेत्र है जिसे आप अपने विषय के अनुसार चुन सकते है और जॉब कर सकते है।
पीएचडी क्या है कैसे करें?
- PHD एक डॉक्टरेट डिग्री है। जिसके लिए क्वालिफिकेशन पोस्ट ग्रेजुएशन है।
- यह डिग्री पूरी करने में 3-6 साल का समय लगता है।
- मास्टर डिग्री में आपके कम से कम 55% अंक होने चाहिए।
- पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा UGC NET, RET, GATE , BITS आदि देनी होती है।
- PhD में आपके द्वारा चुने गए विषय को बहुत गहराई में पढ़ना होता है।
- पीएचडी डिग्री हासिल करके आप विश्वविद्यालय एवं कॉलेज में अस्सिटेंट प्रोफेसर बन सकते है।
- PhD उम्मीदवार को बहुत सी सरकारी और प्राइवेट इंस्टिट्यूट बढ़िया पैकेज ऑफर करती है।
तो ये थी PhD Kya Hai Kaise Kare की शार्ट एवं सिंपल लैंग्वेज में जानकारी। अगर अपने ऊपर दी गयी सभी जानकारियों को अच्छे से पढ़ लिया है तो अब आपको PhD के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आ गया होगा।
PhD की पूरी जानकारी वीडियो के माध्यम से –
पीएचडी सबसे उच्च डिग्री मानी जाती हैं। यह करने में बहुत मेहनत लगती हैं। यह आप तभी ही कर पाएंगे जब आप उस मेहनत को आनंद मानेंगे। और आपका मन आपके विषय की ओर पूरी तरह से एकाग्र होगा। इसलिए यहाँ पढ़ी हुई PhD Full Information in Hindi की गाइड को फॉलो करें और Eligibility Criteria for Ph.D. ध्यान में रखकर पीएचडी की तैयारी शुरू कर दें।
पीएचडी करने के बाद, छात्र कई पीएचडी नौकरियों में से अपनी पसंद की किसी भी नौकरी को चुन सकते है। पीएचडी डिग्री पूरी करने के बाद नौकरी के अवसर आपके लिए खुल जाते है। उम्मीद करते है कि PhD Kya Hai Kaise Kare एवं PhD Kitne Sal Ki Hoti Hai की जानकारी आपको अच्छे समझ में आ गयी होगी, फिर भी यदि आपके कोई सवाल हो जो आप हमसे पूछना चाहते है तो हमे कमेंट करके बता सकते है।
PhD 2023 – FAQs
पीएचडी का फुल फॉर्म क्या होता है.
पीएचडी का फुल फॉर्म या मतलब डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी या डॉक्टर फिलॉसफी होता है।
भारत में पीएचडी में प्रवेश कैसे प्राप्त करें?
GC NET, CSIR UGC NET, GATE, इत्यादि एंट्रेंस एग्जाम को क्रैक करने के बाद उम्मीदवारों को भारत में पीएचडी में प्रवेश दिया जाता है।
भारत में पीएचडी की आयु सीमा क्या है?
GATE के माध्यम से पीएचडी करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
पीएचडी कितने साल का कोर्स है?
PhD कम से कम 3 वर्ष और अधिकतम 6 वर्ष का डॉक्टरेट कोर्स होता है।
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?
Average rating 4.4 / 5. Vote count: 408
अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
Related Post
समझदार कैसे बने? – आज ही शुरू करे अपना समझदारी का सफर !
August 17, 2023
Home Guard Kaise Bane? – होम गार्ड की भर्ती के लिए योग्यता, वेतन व आवेदन करने की पूरी जानकारी!
May 24, 2023
DSP Kaise Bane – DSP बनने की पूरी जानकारी।
May 3, 2023
Paytm Agent Kya Hota Hai? Paytm Agent Kaise Bane – जानिए Paytm Payment Bank Kya Hai हिंदी में!
April 26, 2023
BDS Course Details in Hindi – BDS क्या है और कैसे करें।
April 3, 2023
15 thoughts on “पीएचडी (PhD) कैसे करे? – PhD Kitne Saal Ka Hota Hai!”
Mujhe aapkior jankari bahut achhi lagi sir or mujhe aahe bhi jankari dete rahe sir
Phd ke bare me acchi jankari di thank you
Agr hmara medical fit nhi h to jya hm PHD kr skte hain?
Kya hum political science me PHD kar sakte h
Comments are closed.
Featured Post
[Original] जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड (2023) करें – GBWhatsApp APK Latest Version Anti-Ban!
Projector Kya Hai? Projector Kaise Kaam Karta Hai – जानिए Projector Ke Prakar कितने होते है हिंदी में!
Popular Post
50+ Short Stories In Hindi – बच्चों के लिए हिंदी में प्रेरक कहानियां
Filmyzilla 2023 – Download 100% HD Hollywood, Bollywood Movies
गाना डाउनलोड कैसे करे – Latest MP3 Song Download!

हिंदी सहायता देश की एक प्रमुख एवं तेज़ी से बढ़ती हुई वेबसाइट है, जिसका लक्ष्य हिंदी भाषी लोगों को सरल भाषा में विभिन्न तरह की जानकारियाँ उपलब्ध करवाना है।
+91 7999 3938 63
Quick Links
AYUSH ARENA
GK Quiz Competition
[2023] phd kya hai kaise kare | पीएचडी फीस, योग्यता, सैलरी | पीएचडी के फायदे.

दोस्तों इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे – PhD kya hai kaise kare .
इसमें हमने PhD से जुड़ी पूरी जानकारी दी है। जैसे PhD की eligibility , admission process, fees , duration , career after Phd और job & salary after PhD.
हम आपको आर्टिकल के अंत में PhD karne ke fayde भी बताएंगे। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।
अगर आप किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में पढ़ाने का सपना देखते हैं, नौकरी करते हुए प्रमोशन का स्कोप ढूंढ रहे हैं या अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाना चाहते हैं तो “PhD kya hai kaise kare” ये आर्टिकल आपके बहुत काम आएगा।
बहुत से स्टूडेंट्स पीएचडी करने का सपना देखते हैं। लेकिन उनको इस बात की सही जानकारी नहीं होती कि पीएचडी कैसे करें ? दोस्तों हम आज आपकी मुश्किल आसान कर देंगे।
Table of Contents
PhD kya hai – पीएचडी क्या होता है ?
PhD वह सबसे बड़ी योग्यता है जो आप पढ़ाई करके हासिल कर सकते हैं। आप 12th के बाद सबसे पहले ग्रेजुएशन करते हैं फिर पोस्ट ग्रेजुएशन करते हैं। कुछ लोग डबल पोस्ट ग्रेजुएशन भी करते हैं। लेकिन पीएचडी इन सबसे ऊपर है।
पीएचडी क्या है पूरी जानकारी -विडियो
इसमें आपको किसी एक सब्जेक्ट या टॉपिक पर बहुत डीटेल में स्टडी करनी होती है, जानकारियां इकट्ठी करनी पड़ती हैं। आखिर में आप एक ऐसी थीसिस (निबंध) तैयार करते हैं जो बिलकुल नई हो। इस तरह आप अपनी नॉलेज तो बढ़ाते ही हैं, आपके काम से दुनिया और समाज का भी भला होता है।
PhD का Full form
PhD का फुल फार्म होता है Doctor of Philosophy . यानि डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी।
फिलॉसफी शब्द जुड़ा होने पर आप यह मत सोचिएगा कि इसमें फिलॉसफी पढ़नी है।
आप हर उस सब्जेक्ट में PhD कर सकते हैं जो अकादमिक पाठ्यक्रम में शामिल है। फिलॉसफी भी इनमें से एक सब्जेक्ट हो सकता है।
पीएचडी कौन कर सकता है – पीएचडी के लिए योग्यता
पीएचडी कैसे करें –
- सबसे पहले पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करें।
- पोस्ट ग्रेजुएशन में 55% नंबर होने चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% की छूट मिलती है।
- हर यूनिवर्सिटी के लिए मिनिमम परसेंट में थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है।
- पीएचडी की कोई एज लिमिट नहीं है।
- आप अपने मास्टर के सब्जेक्ट में ही पीएचडी कर सकते हैं।
इनके अलावा भी कुछ क्वालिटीज होना जरूरी है।
आपकी पढ़ाई में रुचि होनी चाहिए। पीएचडी कोई साधारण एग्जाम नहीं है जिसमें आप किसी कुंजी (guide) से उत्तर रटकर पासिंग मार्क्स ले आएंगे। इसके लिए बहुत ज्यादा पढ़ना होता है।
अगर आपका मन किताबों में नहीं लगता तो यह फील्ड आपके लिए नहीं है।
इसके साथ-साथ धैर्य होना जरूरी है। पीएचडी में आपको कम से कम तीन साल लगते हैं। इसीलिए ये सोचकर ही कदम बढ़ाएं कि आप इतना समय दे सकते हैं।

पीएचडी करने के लिए एडमिशन कैसे लें ?
PhD में एडमिशन लेने के लिए आपको एन्ट्रेंस एग्जाम देना होता है।
इसमें सबसे पहले नाम आता है UGC NET का। साइंस के स्टूडेंट CSIR UGC NET exam देते हैं।
एक और एग्जाम होता है जिसे GATE कहते हैं। अगर आप इंजीनियरिंग से जुड़े सब्जेक्ट से पीएचडी करना चाहते हैं तो यह एग्जाम देना होता है।
- इसे भी पढ़े – UGC NET Exam क्या है ?
- इसे भी पढ़े – GATE Exam क्या है ?
कुछ यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट अपनी तरफ से प्रवेश परीक्षा भी लेते हैं। जैसे JNU PhD entrance , BHU RET , TIFR (टाटा इंस्टीट्यूट के लिए), BITS (बिड़ला इंस्टीट्यूट), AIIMS , BARC (भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर)।
एंट्रेंस एग्जाम पास होने के बाद इंटरव्यू होता है। जो कैंडिडेट्स सलेक्ट होते हैं उनको पीएचडी में एडमिशन मिल जाता है।
कुछ यूनिवर्सिटीज NET या GATE एग्जाम पास करने पर डायरेक्ट एडमिशन भी देती हैं।
ये सभी एग्जाम बहुत मुश्किल होते हैं। लेकिन अगर आप पूरी मेहनत से तैयारी करें तो सब कुछ आसान हो जाता है।
सलेक्शन के बाद आपको एक गाइड या सुपरवाइजर के अंडर पीएचडी करनी होती है। वो आपको गाइडलाइन, कोर्स की पूरी जानकारी दे देते हैं। उसके मुताबिक आपको स्टडी करनी होती है।
इस दौरान आपको सेमिनारों में भाग लेना होता है। अपने रिसर्च पेपर पब्लिश करने होते हैं और कई तरह की अकादमिक गतिविधियों में भाग लेना होता है।
पीएचडी की फीस कितनी होती है – PhD Fees
PhD ki fees कितनी होती है,
इसके बारे में अक्सर लोग यह सोचते हैं कि यह इतनी मुश्किल और हायर लेवल की पढ़ाई है तो इसकी फीस भी बहुत होगी। दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
अगर सरकारी कॉलेज से पीएचडी की जाए तो साल का 20-25,000 रुपए का खर्च ही आता है और पीएचडी के दौरान आपको कम से कम 30,000 रुपए महीना का स्टाइपेंड भी मिलता है।
इस तरह आप आसानी से अपनी पढ़ाई और रोजमर्रा के खर्च निकाल सकते हैं।
प्राइवेट कॉलेज की फीस ज्यादा होती है। इसमें एक साल का खर्च लगभग 1.5-2 लाख तक आता है।
दोस्तों PhD kya hai kaise kare आर्टिकल में हम आगे आपको बताएंगे career after PhD और PhD करने के फायदे। इसलिए आप आर्टिकल पढ़ते रहिए।
पीएचडी कितने साल का होता है ?
PhD duration आम तौर पर 3 साल की होती है। लेकिन आपको यह सुविधा है कि आप इसे 6 साल तक पूरा कर लें।
इसकी वजह यह है कि आप अपने टॉपिक पर डीटेल में रिसर्च करते हैं। इसके लिए आपको लोगों के बीच जाना पड़ सकता है।
बहुत सा डेटा इकट्ठा करना पड़ता है। इसे रिजल्ट की तरह तैयार करना पड़ता है। फिर थीसिस लिखनी होती है। पीएचडी की थीसिस कम से कम 75-80,000 शब्दों की होती है। इन सबके लिए वक्त चाहिए।
पीएचडी के बाद करियर आप्शन
दोस्तों पीएचडी जितनी मेहनत का काम है, इसका फल भी इतना ही मीठा है।
भले ही आप PhD करके एक लंबा समय बिता देते हैं। लेकिन एक बार इसे पूरा करने पर आपका भविष्य उज्जवल होता है।
यानि PhD करने के बाद आपको बहुत फायदे है।

PhD के बाद अगर आप चाहें तो टीचिंग में अच्छा करियर बना सकते हैं।
आप सोचेंगे कि ग्रेजुएशन के बाद भी तो बीएड करके टीचर बन सकते हैं। फिर इसी करियर के लिए PhD karne ke fayde kya hai? लेकिन दोनों मेंफर्क है।
- इसे भी पढ़े – सरकारी टीचर कैसे बने ?
- इसे भी पढ़े – बीएड क्या है पूरी जानकारी
- इसे भी पढ़े – M.Phil (एमफिल) कोर्स क्या है ?
PhD करके आप यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे बड़े पद पर काम करते हैं, आगे जाकर आप प्रोफेसर बन सकते हैं।
आपकी सैलरी और भत्ते भी एक टीचर की तुलना में काफी ज्यादा होते हैं। सामाजिक रुतबा भी बहुत ज्यादा होता है।
आपने अगर किसी कॉलेज की एडमिशन बुक या मैगजीन ध्यान से देखी होगी तो उसमें वहां पढ़ाने वाले स्टाफ की क्वालीफिकेशन भी दी जाती है। इसमें उनके नाम के आगे अक्सर डॉक्टर लगा होता है।
इसके अलावा भी बहुत सारे सेक्टर हैं जहां पीएचडी करके अच्छा करियर बनाया जा सकता है। इनके बारे में अगले सेक्शन में पढ़िए।
पीएचडी के बाद जॉब और सैलरी –
- PhD ke baad job and salary आपके सब्जेक्ट पर निर्भर करता है।
- साइंस सब्जेक्ट के लोग रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेक्टर में जॉब कर सकते हैं।
- लॉ सब्जेक्ट से पीएचडी करके आप लीगल फर्म जॉइन कर सकते हैं। आप सरकारी क्षेत्र में भी एक लीगल एडवाइजर बन सकते हैं।
- साहित्य से जुड़े कैंडिडेट्स मीडिया, साहित्य अकादमी, भाषा अनुसंधान से जुड़ी संस्थाओं से जुड़ सकते हैं।
- पीएचडी करके आप औसतन 5-10 लाख सालाना सैलरी से शुरुआत कर सकते हैं।
- योग्य और अनुभवी लोगों के लिए तरक्की की कोई सीमा ही नहीं है।
PhD करने के फायदे –
अब जानिए PhD karne ke fayde
- आप अपने सब्जेक्ट के एक्सपर्ट बन जाते हैं।
- अगर आपने NET या GATE क्लीयर किया है तो पीएचडी करते हुए अच्छी स्टाइपेंड मिलती है।
- आपके रिसर्च पेपर इंटरनेशनल लेवल पर छप सकते हैं।
- इससे आपको दुनियाभर में पहचान मिलती है।
- आपके पास देश-विदेश में काम करने के मौके आ जाते हैं।
- आप नाम के पहले डॉक्टर लिखने लगते हैं।
- जरूरी नहीं है कि आप मास्टर की पढ़ाई पूरी करके तुरंत पीएचडी करें। आप कुछ समय का गैप रख सकते हैं।
- इससे यह फायदा होता है कि पहले आप एक जॉब कर सकते हैं। इससे कुछ एक्सपीरियंस हो जाता है। बाद में जॉब से थोड़ा ब्रेक लेकर आप पीएचडी कर सकते हैं।
- इस तरह से आपके पास अपनी जॉब में तरक्की और सैलरी बढ़ाने का बहुत अच्छा रास्ता बन जाता है।
- महिलाओं को पीएचडी के दौरान मातृत्व अवकाश यानि मेटरनिटी लीव लेने की छूट होती है।
पीएचडी क्या है कैसे करें ?
- पीएचडी डॉक्टरेट डिग्री है। यह सबसे बड़ी क्वालिफिकेशन होती है।
- इसमें 3-6 साल का समय लगता है।
- इसके लिए आपको पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
- मिनिमम मार्क्स 55% होने चाहिए।
- पीएचडी के लिए UGC NET, RET, GATE, BITS जैसी प्रवेश परीक्षा देनी होती है।
- PhD में आपको अपने सब्जेक्ट की बहुत गहराई में पढ़ाई करनी होती है।
- PhD करके आप यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं।
- बहुत सी सरकारी और प्राइवेट संस्थाएं पीएचडी किए उम्मीदवारों को बढ़िया पैकेज देती हैं।
दोस्तों अगर आपने ऊपर दी गई जानकारी पूरी तरह पढ़ ली है तो आपको समझ आ गया होगा कि PhD kya hai kaise kare.
निष्कर्ष – पीएचडी क्या है कैसे करें ?
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने पढ़ा PhD kya hai kaise kare. हमने आपको इस विषय से जुड़े हर पलू के बारे में बताया जैसे PhD की eligibility, admission process, fees, duration, career after PhD, job & salary after PhD और PhD karne ke fayde.
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइए। अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो भी जरूर बताएं।
इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि जो लोग नहीं जानते PhD kya hai kaise kare उन तक यह जानकारी पंहुचे।
आप हमारा होम पेज विजिट करके और भी बहुत से ज्ञानवर्धक आर्टिकल पढ़ सकते हैं। अगर आपको हमारा काम पसंद आया हो तो हमें सब्स्क्राइब करना न भूलें।
Article by – NIDHI NEER
होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें
Leave a Comment Cancel reply
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Phd Kya Hai कैसे करें – पीएचडी से संबंधित पूरी जानकारी 2023
पीएचडी जोकि एकेडमिक परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के साथ ही डॉक्टरेट की डिग्री है। जिसे पूरा करने के बाद आप अपने नाम के पहले डॉक्टर लगा सकते हैं। आप किसी भी स्ट्रीम से पीएचडी कर सकते हैं। पीएचडी कैसे करें और पीएचडी करने के फायदे तथा PhD से जुड़ी प्रत्येक जानकारी यहां पर दी गई है।
आप अपने पसंदानुसार विषय में पीएचडी कर सकते हैं। PhD कोर्स आमतौर पर 2 – 3 साल का होता है। परंतु इस कोर्स को पूरा करने के लिए अधिकतम 6 वर्ष का समय दिया जाता है। हालाँकि, PhD पाठ्यक्रम की अवधि एक संस्थान से दूसरे संस्थान में भिन्न हो सकती है।
इग्नू से बीएड करने के लिए क्वालिफिकेशन व इग्नू से बीएड कैसे करें
Phd ke liye qualification और पीएचडी करने के बाद सैलरी संबंधित जानकारी भी यहां पर दी गई है। साथ ही यह भी जानेंगे कि phd ki fees kitni hai? पीएचडी कैसे करें व किस विषय से करना ज्यादा फायदेमंद है, इस बारे में जानने से पहले विस्तार से समझते हैं कि पीएचडी क्या होता है?
PhD Kya Hai पूरी जानकारी
PhD का फुल फॉर्म Doctor of Philosophy होता है। यह एकेडमिक स्तर पर प्रदान की जाने वाली सर्वोच्च डिग्री होती है। UGC के नए नियमानुसार PhD कोर्स की न्यूनतम अवधि 2 वर्ष है। किसी विशेष विषय के साथ phd करने के बाद आप यूनिवर्सिटी/ कॉलेज में इस विषय के प्रोफेसर या लेक्चरर बन सकते हैं। इनके अलावा भी ऐसी बहुत सी जॉब प्रोफाइल होती हैं जिनमे PhD के बाद करियर बना सकते हैं।
PhD मुख्य रूप से रिसर्च पर आधारित होती है। आप जिस विषय से पीएचडी करते हैं उस सब्जेक्ट से संबंधित थीसिस तैयार करना होता है। यह सब प्रक्रिया यूनिवर्सिटी में मौजूद सुपरवाइजर (guide) की देखरेख में पूरी की जाती है। PhD प्रोग्राम फुल टाइम यानि रेगुलर और डिस्टेंस एजुकेशन दोनो प्रकार से किया जा सकता है। लेकिन यदि आप डिस्टेंस से पीएचडी करना चाहते हैं तो UGC की गाइडलाइंस को जरूर फॉलो करें।
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें? रखें इन बातों का ध्यान
PhD Ke Liye Qualification – पीएचडी के लिए योग्यता 2023
हाल ही में पीएचडी के लिए निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) द्वारा बहुत से बदलाव किए गए हैं। जोकि ज्यादातर यूनिवर्सिटी / कॉलेजों ने फॉलो करना शुरू कर दिया है। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पीएचडी में एडमिशन के लिए UGC द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता (PhD Ke Liye Qualification) के बारे में नीचे बताया गया है।
- पीएचडी करने के लिए कंडीडेट न्यूनतम 55% अंको के साथ मास्टर डिग्री कोर्स किया होना चाहिए।
- यूजीसी की नई गाइडलाइंस के अनुसार ऐसे स्टूडेंट्स भी पीएचडी कर सकते हैं, जिन्होंने 4 वर्ष का बैचलर डिग्री कोर्स रिसर्च के साथ न्यूनतम सीजीपीए 7.5/10 से किया हुआ है।
- इसके अलावा 4 वर्ष के अंडरग्रेजुएट कोर्स के पश्चात 1 या 2 वर्ष के मास्टर डिग्री कोर्स (न्यूनतम 55% अंक) के बाद भी PhD मे एडमिशन ले सकते हैं।
- M.Phil (न्यूनतम 55% अंक) के पश्चात भी पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं।
- आरक्षित कैटेगरी के कंडीडेट को न्यूनतम परसेंटेज में 5% की छूट व न्यूनतम सीजीपीए में 0.5 की छूट दी जाती है।
- इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के फील्ड में पीएचडी करने के लिए GATE एग्जाम में मान्य स्कोर प्राप्त करने होते हैं।
ज्यादातर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय स्तर या यूनिवर्सिटी स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा के जरिए PhD में एडमिशन लेते हैं। इसके अलावा अलग अलग यूनिवर्सिटी में PhD ke liye qualification या एडमिशन क्राइटेरिया में भिन्नता हो सकती है। जिसके बारे में आप उस यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विभिन्न विषय के अनुसार भी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में अंतर हो सकता है।
PhD Kitne Saal Ka Hota Hai
पीएचडी कितने साल का कोर्स है? यह प्रश्न लगभग हर एक स्टूडेंट के मन आता है जो पीएचडी करना चाहते हैं। पीएचडी कोर्स की अवधि को लेकर ज्यादातर छात्रों के मन में कन्फ्यूजन होता है। तो आइए जानते हैं कि वास्तव में PhD kitne saal ka course होता है?
PhD कोर्स 3 से 6 वर्ष का होता है। यानि इस कोर्स की न्यूनतम अवधि 3 वर्ष होती है। जिसमे course work और रिसर्च दोनो शामिल है। अलग अलग यूनिवर्सिटी में पीएचडी कोर्स की अवधि भिन्न हो सकती है। इस कोर्स की अवधि विभिन्न फैक्टर्स पर निर्भर करती है। जैसे कि आपके द्वारा चयन किया गया इंस्टीट्यूट, पीएचडी में चयन किया गया विषय, रिसर्च पूरा करने में समय आदि।
PhD Ki Fees Kitni Hai – पीएचडी की फीस
किसी भी कॉलेज में पीएचडी की फीस बहुत से फैक्टर्स पर निर्भर करती है। सरकारी कॉलेज में PhD की फीस लगभग ₹20,000 से ₹60,000 तक हो सकती है। जबकि प्राइवेट कॉलेज में ₹30,000 से ₹1,50,000 तक हो सकती है।
बीएड (B.Ed) करने के फायदे, फीस व बीएड कोर्स की पूरी जानकारी
पीएचडी की फीस सबसे ज्यादा इन फैक्टर्स पर निर्भर करती है। कि आप किस कॉलेज से और किस स्पेशलाइजेशन से पीएचडी कर रहे हैं। रेगुलर पीएचडी कर रहे हैं या पार्ट टाइम पीएचडी। रेगुलर पीएचडी की फीस पार्ट टाइम पीएचडी की फीस से थोड़ा ज्यादा होती है। भारत के कुछ कॉलेज फीस के साथ बताए गए हैं।
- आईआईटी बॉम्बे (IIT B) – लगभग ₹60,000
- आईआईटी दिल्ली – लगभग ₹45,000
- आईआईटी कानपुर – लगभग ₹65,000
- यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली – लगभग ₹10,000
- आईआईटी मद्रास – लगभग ₹20,000
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर
- यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ
- यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद
- AIIMS दिल्ली
यदि आप अपने स्पेशलाइजेशन के लिए अपने ही राज्य में बेस्ट यूनिवर्सिटी जानना चाहते हैं। जहां से आप पीएचडी कर सकें। तो आप अपने राज्य और विषय (subject) का नाम कमेंट करें। जिससे हम आपके राज्य में ही आपके लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी के बारे में आपको जानकारी दे सकें।
PhD Kaise Kare पूरी जानकारी
पीएचडी कैसे करें? पूरे स्टेप को समझने से पहले आप यह सुनिश्चित करें कि आप किस कॉलेज / यूनिवर्सिटी से पीएचडी करना चाहते हैं। यदि आप यह नहीं निर्धारित कर पा रहे हैं कि आपको किस यूनिवर्सिटी से पीएचडी करना चाहिए तो आप कमेंट के जरिए सलाह ले सकते हैं। आइए जानते हैं PhD Karne Ke Liye Kya Kare?
10वीं और 12वीं पास करें
10वीं के बाद अपने पसंदानुसार स्ट्रीम से 12वीं पास करें। कोशिश कीजिए 10वीं के बाद ऐसे विषय का चयन करें जिनमे आपका इंटरेस्ट हो और आप उसमे बेहतर कर सकें।
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा करें
12वीं के बाद अपने इंटरेस्ट के विषय से ग्रेजुएशन पूरा करें। याद रहे आप जिस विषय से मास्टर डिग्री कोर्स करना चाहते हैं, वह विषय ग्रेजुएशन में जरूर होना चाहिए। हालांकि UGC के नए नियमानुसार 4 वर्ष के अंडरग्रेजुएट कोर्स में क्वालिफाइड स्कोर प्राप्त करने के बाद पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं।
मास्टर डिग्री कोर्स करें
अंडरग्रैजुएट कोर्स करने के पश्चात मास्टर डिग्री कोर्स करें। आप जिस विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन करेंगे उसी विषय से पीएचडी कर सकेंगे। पीएचडी के लिए मास्टर डिग्री कोर्स में न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के कंडीडेट के लिए 5% की छूट दी जाती है।
NET / JRF क्वालीफाई करें
किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए NET/JRF जरूर क्वालीफाई करें। क्योंकि यूजीसी के नए नियमानुसार किसी भी यूनिवर्सिटी के एक वर्ष में PhD के लिए उपलब्ध कुल सीटों का 60% हिस्सा NET/ JRF क्वालिफाइड कंडीडेट द्वारा भरा जाता है। जबकि 40% सीटें यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के जरिए भरी जाती हैं।
यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा पास करें
यदि आप NET/ JRF क्वालीफाई किए बिना ही किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं। तो उस यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी में एडमिशन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा को पास करें। प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनो हो सकता है।
पीएचडी में एडमिशन लें
प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद मेरिट लिस्ट बनती है। जिसके जरिए पीएचडी में एडमिशन मिलता है। आप फुल टाइम पीएचडी या फिर पार्ट टाइम पीएचडी दोनो में से किसी भी प्रकार की पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं। बशर्ते इस बात का ध्यान रहे कि उस यूनिवर्सिटी द्वारा पार्ट टाइम पीएचडी की सुविधा उपलब्ध हो।
PhD Ke Liye Entrance Exam
UGC के नए नियमानुसार कोई भी यूनिवर्सिटी अपने यहां उपलब्ध 60% सीटों में NET/ JRF पास कंडीडेट का चयन करते हैं। जबकि 40 प्रतिशत पीएचडी की सीटों में यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन होता है।
यदि आपने NET/ JRF क्वालीफाई नही किया है परंतु आप पीएचडी करना चाहते हैं। तो यहां पर बताए गए एंट्रेंस एग्जाम के जरिए PhD में एडमिशन ले सकते हैं।
पीएचडी में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा
- CSIR – UGC NET
- JNU Entrance Examination
- TISS – RAT
- AIIMS PhD Entrance Exam
PhD Me Admission Kaise Le एडमिशन प्रोसेस
किसी भी यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के लिए बेसिक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। PhD मे एडमिशन मेरिट लिस्ट और एंट्रेंस एग्जाम दोनो प्रकार से होता है। इसके अलावा इंस्टीट्यूट / कॉलेज पर निर्भर करता है कि वे पीएचडी में एडमिशन कैसे लेते हैं?
ज्यादातर यूनिवर्सिटी UGC के नए नियमानुसार 60% सीटों में NET/ JRF क्वालिफाइड कंडीडेट का चयन करते हैं। जिसमे NET / JRF मे प्राप्त अंको और यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटरव्यू के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होती है और एडमिशन होता है। कुछ यूनिवर्सिटी में इंटरव्यू के बिना ही मेरिट लिस्ट बनती है।
इसके अलावा 40% सीटों में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको और इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन होता है। यह यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है कि इंटरव्यू 1 चरण में पूरा होगा या 2 चरण में। इसलिए किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन से पहले वहां पीएचडी में चयन प्रक्रिया को अच्छे से समझ लें।
पार्ट टाइम पीएचडी के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी / कॉलेज
फुल टाइम पीएचडी करने के बजाय आप अपनी जॉब के साथ साथ पीएचडी कर सकते हैं। पार्ट टाइम पीएचडी के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया फुल टाइम पीएचडी के जैसा ही है। पार्ट टाइम पीएचडी की अवधि भी 3 से 6 साल होती है। पार्ट टाइम पीएचडी के लिए कुछ बेस्ट कॉलेज बताए गए हैं।
- जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU)
- डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी
- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU)
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी कानपुर
- Andhra University
- BITS Pilani , राजस्थान
- अमृता यूनिवर्सिटी
PhD Ke Subject in Hindi पीएचडी कोर्स
Phd me kon kon se subject hote hai? आप किसी भी स्ट्रीम से पीएचडी कर सकते हैं। बशर्ते आप जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले रहे हैं वहां पर वह विषय उपलब्ध हो। यहां पर स्ट्रीम के अनुसार पीएचडी कोर्स सुझाए गए हैं। आप अपनी पसंद के विषय में पीएचडी कर सकते हैं। जिसके बाद बेहतरीन करियर बना सकते हैं।
साइंस स्ट्रीम में बेस्ट पीएचडी कोर्स
- पीएचडी इन फिजिक्स
- पीएचडी इन केमिस्ट्री
- पीएचडी इन मैथमेटिक्स
- पीएचडी इन बायोसाइंस
- पीएचडी इन क्लिनिकल रिसर्च
- पीएचडी इन बायोटेक्नोलॉजी
- पीएचडी इन जूलॉजी
- पीएचडी इन बायो इनफॉर्मेटिक
- पीएचडी इन एनवायरोमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग
ह्यूमैनिटी में बेस्ट पीएचडी कोर्स
- पीएचडी इकोमिक्स
- पीएचडी इन ह्यूमैनिटी
- पीएचडी इन जियोग्राफी
- पीएचडी इन इंग्लिश
- पीएचडी इन साइकोलॉजी
- पीएचडी इन फिजियोलॉजी
- पीएचडी इन आर्ट्स
- पीएचडी इन सोशल वर्क
- पीएचडी इन पब्लिक पॉलिसी
इंजीनियरिंग में बेस्ट पीएचडी कोर्स
- पीएचडी इन सिविल इंजीनियरिंग
- पीएचडी इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
- पीएचडी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
- पीएचडी इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
- पीएचडी इन केमिकल इंजीनियरिंग
- पीएचडी इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- पीएचडी इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
बिजनेस और मैनेजमेंट में बेस्ट पीएचडी कोर्स
- पीएचडी इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
- पीएचडी इन मैनेजमेंट
- पीएचडी इन कॉमर्स
- पीएचडी इन मार्केटिंग / ब्रांड मैनेजमेंट
- पीएचडी इन अकाउंटिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट
मेडिकल में बेस्ट पीएचडी कोर्स
- पीएचडी इन पैरामेडिकल
- डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (कार्डियोलॉजी)
- पीएचडी इन मेडिसिन
- पीएचडी इन रेडियोलॉजी
- पीएचडी इन मेडिकल फिजिक्स
- पीएचडी इन पैथोलॉजी
- पीएचडी इन न्यूरोसाइंस
- डॉक्टर ऑफ मेडिसिन इन होम्योपैथी
यहां पर बताए गए कोर्सेज के अलावा भी ऐसे बहुत से बेस्ट कोर्स हैं जिनके बाद बेहतर करियर बना सकते हैं। मेडिकल फील्ड, लॉ (law), एग्रीकल्चर, कॉमर्स आदि में बहुत से बेस्ट पीएचडी कोर्स हैं। पीएचडी उसी विषय से करें जिसमे आपका इंटरेस्ट हो। क्योंकि पीएचडी करना उतना आसान नहीं है जितना आसान हम समझते हैं।
पीएचडी करने के बाद सैलरी
पीएचडी करने के बाद बाद शुरुआत में औसतन सैलरी 5 लाख रुपए से 8 लाख रुपए प्रति वर्ष होती है। PhD के बाद सैलरी आपके स्पेशलाइजेशन और जॉब प्रोफाइल पर निर्भर करती है। अलग अलग स्पेशलाइजेशन से पीएचडी कोर्स करने पर सैलरी पैकेज में भी भिन्नता होती है। एक्सपीरियंस के साथ सैलरी भी बढ़ती है।
- लेक्चरर – 4 से 8 लाख रुपए प्रति वर्ष
- प्रोफेसर – 6 से 18 लाख रुपए प्रति वर्ष
- मैथमेटिशियन – 3 से 10 लाख रुपए प्रति वर्ष
- साइंटिस्ट – 4 से 8 लाख रुपए प्रति वर्ष
- इकोनॉमिस्ट – 6 से 14 लाख रुपए प्रति वर्ष
- जियोलॉजिस्ट – 6 से 20 लाख रुपए प्रति वर्ष
- Statistician – 4 से 7 लाख रुपए प्रति वर्ष
पीएचडी करने के फायदे
पीएचडी करने के बहुत ज्यादा फायदे होते हैं। पीएचडी के बाद एक बेहतरीन जॉब प्रोफाइल के साथ साथ बेहतरीन सैलरी पैकेज भी मिलता है। यहां पर पीएचडी के कुछ फायदे बताए गए हैं।
- पीएचडी करने के बाद सिर्फ एकेडमिक स्तर की जॉब प्रोफाइल के अलावा पब्लिक सेक्टर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेक्टर और कॉरपोरेट सेक्टर में भी करियर ऑपर्च्युनिटी होती हैं।
- पीएचडी करते समय आप अपने विषय में रिसर्च करते हैं। आपको उस फील्ड में थियोरेटिकल नॉलेज के साथ साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी होता है। जिस वजह से किसी भी सेक्टर या कंपनी में आपके जॉब के बहुत ज्यादा अवसर होता है।
PhD ke liye NET jaruri hai kya?
पीएचडी के लिए NET जरूरी नही है। आप यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के जरिए भी एडमिशन ले सकते हैं। जिसमे इंटरव्यू भी शामिल हो सकता है। हालांकि UGC के नियमानुसार ज्यादातर यूनिवर्सिटी अपने यहां उपलब्ध सीटों का 60 प्रतिशत NET/ JRF क्वालीफाई किए हुए कंडीडेट का चयन करते हैं। और 40 प्रतिशत सीटों में यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के जरिए चयन करते हैं।
इग्नू से पीएचडी कैसे करे?
इग्नू से पीएचडी करने के लिए सबसे पहले पीएचडी के लिए बेसिक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करें। मास्टर डिग्री कोर्स में न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए। इसके अलावा IGNOU द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पीएचडी के लिए आयोजित एग्जाम क्वालीफाई करना होता है। इन सभी क्राइटेरिया के अलावा विशेष विषय के लिए भी कुछ कंडीशन हो सकती हैं जिन्हे पूरा करना होता है।
क्या b.ed के बाद पीएचडी कर सकते हैं?
नही, b.ed के तुरंत बाद आप पीएचडी नही कर सकते हैं। पीएचडी करने के लिए मास्टर डिग्री कोर्स न्यूनतम 55% अंको के साथ किया होना चाहिए। इसके अलावा पीएचडी के लिए निर्धारित अन्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को भी पूरा करना होता है।
हिंदी में पीएचडी के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?
हिंदी में पीएचडी करने के लिए आपको ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन हिंदी विषय के साथ करना होगा। पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के कंडीडेट को 5% की छूट दी जाती है। इसके बाद NET क्वालीफाई करें या यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के जरिए पीएचडी में एडमिशन लें।
4 thoughts on “Phd Kya Hai कैसे करें – पीएचडी से संबंधित पूरी जानकारी 2023”
Nirwan University, Jaipur (NUJ) has a strong commitment to high quality research and aims to enhance the professional competence of the scholars. The University offers Ph.D. (Doctor of Philosophy) Programme to the eligible scholars, who are interested in doing research. Every candidate is expected to follow the procedures laid down for fulfilling the requirements of Ph.D. Programme of the University & University Grant Commission (UGC).
Zoology se PhD krne ke liye kya kren
Sir hum chitrakoot se h hum phd karna chahte h kaha se kare
I want to do PHD in English subject from up .so please tell me best universities for me and how much fees.🙏🙏
Leave a Comment Cancel reply
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
PHD क्या है कैसे करे: Full Form, Fees, Subject in Hindi
हर किसी का एक सपना होता हैं की वो पढ़ लिख कर एक कामयाब इंसान बने। जिसके लिए वो पढाई लिखाई करता हैं और स्कूल की पढाई के बाद कोर्स डिग्री लेना चाहता हैं जिससे उसे एक अच्छी नौकरी मिल सके। पर जो भी कोर्स करना हैं उसके बारे में पूरी जानकारी होना भी जरुरी होता हैं। ऐसा ही एक कोर्स हैं पीएचडी। जिसे करने की चाहत हजारो लोगो की होती हैं। आज हम इसी डिग्री के बारे में आम पूछे जाने वाले सवालो के जवाब देंगे। PHD क्या हैं? इसे कैसे करे, Full Form क्या है, पीएचडी करने में फीस कितनी लगती हैं। ये कोर्स कितने साल का होता हैं और इसे करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए।
Table of Contents
पीएचडी किसे करनी चाहिए?
पीएचडी करने के लिए योग्यता: phd eligibility in hindi, पीएचडी कोर्स करने के फायदे, phd कोर्स में लगने वाली फीस और समय, पीएचडी डिग्री से जुड़े सवाल जवाब (faq), पीएचडी क्या हैं phd full form in hindi.

PHD की Full Form होती हैं Doctor of Philosophy . पीएचडी की फुल फॉर्म हिंदी में है डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी। ये एक Doctoral Degree होती हैं। जो भी पीएचडी का कोर्स पूरा कर लेता हैं उसके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता हैं। आपने कई बार देखा होगा कई लोग अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाते हैं और वो असल में मेडिकल डॉक्टर नहीं होते। असल में उन्होंने पीएचडी की होती हैं जिससे उनके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता हैं।
पीएचडी एक एक उच्च स्तर के डिग्री हैं जिसे करना उतना आसान नहीं होता। पीएचडी में किसी एक ख़ास विषय पर ही स्टडी की की जाती हैं। और इस कोर्स में आप सीधा एडमिशन नहीं ले सकते हैं। इसे करने के लिए पहले आपको स्कूल के बाद कॉलेज की भी पढाई करनी होती हैं। स्कूल और कॉलेज की स्टडी पूरी करने के बाद ही आप PHD के लिए Apply कर पाएंगे।
अगर आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर या लेक्चरर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास पीएचडी की डिग्री होना जरुरी होता हैं। इसके अलावा पीएचडी करने के बाद आप किसी विषय पर रिसर्च भी कर सकते हैं। Ph.D में किसी एक सब्जेक्ट की ही डिटेल में स्टडी की जाती हैं। जिससे आपको उस सब्जेक्ट का पूर्ण ज्ञान हो जाता हैं यानी आप उस विषय के एक्सपर्ट बन जाते हैं।
- जिन लडको या लडकियों को पढाई में काफी रूचि हैं उन्ही के लिए ये कोर्स बना हैं। पीएचडी उन लोगो के लिए हैं जो कॉलेज की पढाई पूरी करने के बाद भी कुछ साल और पढाई को दे सकते हैं।
- अगर आप चाहते हैं की किसी अच्छे College में Professor, Lecturer बनना या फिर आपको किसी एक टॉपिक पे research करनी हैं तो उसके लिए आपको पीएचडी कोर्स करना होता हैं।
- कुछ ऐसे ही लोग हैं जो पहले से कोई नौकरी कर रहे हैं। वो अपने जॉब में प्रमोशन पाने या अपनी तनख्वाह में बढ़ोतरी के लिए भी पीएचडी करना चाहते हैं। ऐसे लोगो को सरकारी यूनिवर्सिटी से पार्ट टाइम पीएचडी कोर्स करना चाहिए।
- पीएचडी में दाखिला लेने के लिए आपकी ग्रेजुएशन (BA/BCOM/BSC) पूरी होनी चाहिए।
- ग्रेजुएशन के साथ में मास्टर डिग्री भी पूरी होनी चाहिए।
- PHD में Admission के लिए आपको पहले Entrance Test Pass करना होता हैं जिसके लिए apply करने के लिए आपके minimum 55% मार्क्स होने चाहिए।
- अगर आप engineering में phd करना चाहते हैं तो आपका एक Valid Gate Score होना चाहिए।
- पीएचडी यानी डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी करने से आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता हैं जो आपके स्टेटस को बढ़ा देता हैं।
- किसी भी College या University में Lecturer की पोस्ट के लिए PHD की डिग्री होने अनिवार्य होता हैं और जब आपके पास ये डिग्री होती है तो आप ये जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
- पीएचडी एक किसी ख़ास टॉपिक पर ही की जाती हैं। जिस Subject में आप पीएचडी करोगे आप उसके एक्सपर्ट कहलाओगे।
- ये एक उच्च स्तरीय डिग्री होती हैं जिसकी वजह से पीएचडी करने के बाद बड़ी जॉब के लिए भी अप्लाई करने पर सेलेक्ट होने की संभावना काफी रहती हैं।
- पीएचडी पूरी होने के बाद आप अपने पीएचडी टॉपिक पर Research कर सकते हैं।
पीएचडी (PHD) कैसे करे : पूरी जानकारी
1. स्कूल और कॉलेज की पढाई
Doctor of Philosophy (Full form of PHD) करने के लिए पहले स्कूल और कॉलेज की पढाई करना जरुरी होता हैं। अगर आप अभी स्कूल में हो और भविष्य में पीएचडी करना चाहते हैं तो वो subject 11th Class में जरुर ले जिसप र आप आगे चलकर पीएचडी करना चाहते हैं। 12th में पास होने के बाद आपको कॉलेज से Graduation करनी होगी और ध्यान रखे ग्रेजुएशन में भी वही सब्जेक्ट जरुर ले।
ग्रेजुएशन के बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन (मास्टर डिग्री) की पढाई पूरी करनी होगी। आपको कौशिश रहनी चाहिए की ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में आपको 55% से ज्यादा मार्क्स आये। पीएचडी में एडमिशन पाने के लिए आपके कम से कम 55% नंबर जरुर होने चाहिए।
2. Pass UGS Net Test
Post Graduation करने के बाद बारी आती हैं UGS Net Test की। पीएचडी करने के लिए इस टेस्ट को पास करना अनिवार्य होता हैं। PHD entrence test से पहले का ये स्टेप होता हैं जब हमें Net Test को clear करना होता हैं। इस टेस्ट को clear करना आसान नहीं होता। इसलिए आपको इसके लिए कोचिंग भी ले लेनी चाहिए, ताकि यूजीसी टेस्ट आसानी से clear किया जा सके।
3. PHD Entrence Test पास करना
UGS Net Test पास करने के बाद अंतिम स्टेप पीएचडी करने में आता हैं प्रवेश परीक्षा का। जिस भी यूनिवर्सिटी से आपको पीएचडी कोर्स करना हैं उसमे एडमिशन के लिए एक प्रवेश परीक्षा (Entrence Test) होता हैं जिसे clear करने के बाद ही आपका वहा एडमिशन हो पाता हैं।
- जाने: आईपीएस कैसे बने
- पायलट बनने के लिए योग्यता
बहुत से लोगो का ये सवाल रहता हैं की पीएचडी करने में कितने साल लगते हैं और इस कोर्स की फीस क्या हैं? तो दोस्तों पीएचडी की फीस कॉलेज पर भी निर्भर करती हैं। PHD Course करने की फीस हर कॉलेज के लिए अलग हो सकती हैं। आम तौर पर पीएचडी के एक साल की फीस 20 हजार से 30 हज़ार के बीच होती हैं। पीएचडी की डिग्री पूरी करने में 3 साल का समय लगता हैं। इस कोर्स में सेमेस्टर के अनुसार एग्जाम होते हैं जिसमे थ्योरी और प्रेक्टिकल एग्जाम होते हैं।
Popular PHD Courses
- Phd in Physics
- Phd in Psychology
- Phd in Finance & Economics
- Phd in Mathemetics
- Phd in Engineering
PHD Degree पूरी करने में कम से कम 2 साल लगते है। हालाँकि अधिकतम समय की कोई सीमा नहीं है। अगर आप सही से पढाई नहीं करते तो आपको पीएचडी पूरी करने में कई साल भी लग सकते है।
एक डॉक्टरेट कार्यक्रम में दाखिले से पहले यूनिवर्सिटी द्वारा आरईटी की परीक्षा ली जाती है जिससे आवेदक की योग्यता का आंकलन किया जाता है। लिखित परीक्षा के जरिए जाना जाता है की आवेदक को उस विषय की अच्छी जानकारी है जिस पर उसे पीएचडी करनी है।
पीएचडी करने के लिए ग्रेजुएशन पूरी होनी जरुरी है। इसके साथ में मास्टर डिग्री न्यूनतम 55% के साथ पास होनी जरुरी है। मास्टर डिग्री भी आपकी उसी विषय में होनी चाहिए जिसमे आपको पीएचडी करनी है।
इंडिया में पीएचडी करने की कोई उम्र सीमा नहीं है। भारत के नागरिक किसी भी उम्र में PHD कर सकते है।
एम फिल और पीएचडी दोनों ही रिसर्च पर आधारित कोर्स होते है। MPHIL एक 2 साल का कोर्स है और PHD को पूरा करने में 3 साल लगते है। PHD में रिसर्च बहुत बारीकी से की जाती है।
- पढ़े: SSC Full form और Exam क्या है?
दोस्तों आज के ये एजुकेशनल जानकारी पीएचडी क्या हैं : What is PHD (Full form & Menain) in Hindi? अगर आपके काम आई हो तो इसे औरो के साथ भी जरुर शेयर करे। P.HD Course की फीस, समय, योग्यता से रिलेटेड सवाल नीचे पूछ सकते हैं।

एनडीए क्या हैं NDA (Indian Army, Air Force, Navy) Join कैसे करे

GNM Course क्या है जीएनएम कैसे करे? Full Form, College Fees, Salary

[2023] बैसाखी पर निबंध: Baisakhi Essay in Hindi

JEE Mains और Advance क्या होता है जेईई 2023 एग्जाम की पूरी जानकारी

पॉलिटेक्निक क्या हैं? Polytechnic कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में

विलोम (विपरीतार्थक) शब्द टॉप लिस्ट: Hindi Opposite Words List
25 thoughts on “PHD क्या है कैसे करे: Full Form, Fees, Subject in Hindi”
Sir mujhe phd ki bare me aur jankari chahiye Taki ki mai ise aur ache se samjh saku
Hme PhD me admission ke liye net karna jruri h kya ya ham bina net admission le sakte h PhD me….. Plz help me…
Hello my name is Manoj .I completed MBA distance so I want to do phd please tell me
आप बिना नैट के भी पीएचडी कर सकते हैं जिसके लिय बहुत से विश्वविद्यालय पीएचडी एंट्रेस एक्जाम कराती हैं। आप एग्जाम क्वालीफाई करिए और एडमिशन लीजिए… इस समय रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं…
Kaise KR sakty ha kitni fees jayegi
Ha jaroori hota hai
Hlo I m a MCA student, ? Can I do PhD degree in IT field. Plz guide me. Thanx.
Hamko PhD krane ke liy kain sa collage lena chahiy Ham politics se kre ge and ap kis subject se kregi
PhD ke liye net pass karna abhi v jaroori hai kya
Sir, Mai b.ed ka student hu.kya mai b.ed k bad p.hd. k liye yogya hu ya nhi? Kirpya mujhe bataye! Sahriday aabhar!
Hi it’s Rashi I’m bsc nursing student.. In what medical subjects I will do phd
do subject se phd karne ke liye kitna minimum time gap hona chahiye?
Hello Sir mera nam Priya Sagar . mai BCA complete kar chuki hu or mujhe PHD karna h to mai BCA k bad kya karu plz hame bataiye .
Sir, college me lecture k liye phd jrui h kya because main ugc net qualify kr liya h
Sir Art Wala student MA kr PhD kr sakta h Kya ya fir sir BA ke bad sidhi PhD kr sakta h. Ya BA ke bad other subject Lena padta h kya
Sir ham PhD karana chahate hi m a education se hai 75/ marks hai fainal me kha se kare
hi, mai MBA HRmarketing ka student hoon kya mai phd kar sakta hoon. Agar ha to kis univercity se karu aur kya fee hogi.
Life science se p.hd kaise Kar skte hai and iski process Kya plz details me aap bta skte hai?🙏
I am BSc 3rd, division and MA(education) 65% kya mai PhD me admission le sakta hun please reply
Hi… Meri graduation mai 51% hai Or PG post graduation mai 58% hai Kya mai PHD kr skti hu.. Please guide me 🙏
M.Sc. Electronics science से करने के बाद P.hd in Physics कर सकते हैं.
Good morning sir , Sir phd karne ke liye icr form kya hota h plz btaiye aur wo kha se milega n kis student ke liy jruri hota h.
Mai private se M.A. Kiya hai to kya Mai PhD Kar sakati Hu
Sir phd university se hi hota hai na clg me sirf post graduation course hota hai na
Post graduate math se kr chuke hu kam percentage h to m PhD nhi kr sakte hu to mujhe kya chahiye plz tell me
Leave a Comment Cancel reply
Notify me of follow-up comments by email.
Notify me of new posts by email.

Community Blog
Keep up-to-date on postgraduate related issues with our quick reads written by students, postdocs, professors and industry leaders.
Questions to Ask During Your PhD Interview

- By Zebastian D.
- August 22, 2020

As someone applying for PhD positions, you’ll no doubt be thinking of and preparing for the interview with your potential supervisor(s). You’re absolutely right to be doing this and planning your answers to some of the PhD interview questions that they’ll probably ask you; make sure you’ve read our guide on this to help you prepare.
Remember though that the PhD student-supervisor relationship works both ways; as much as the potential supervisor is interviewing you for a PhD position within their lab, you should also have the mindset that you’re also interviewing the professor for the role of supervisor, and be ready to ask questions! Ultimately the key thing you want to know after your PhD interview is you are both a good fit for each other.
With that in mind, I’ve prepared a common list of questions that you should consider asking to help you decide if the supervisor and the research lab is the right fit for you. You don’t need to ask all these questions but instead use this list as a guide for picking what feels most important to you.
I should also note that some of the answers to these questions can usually be found through a quick Google search of the potential supervisor or looking at their university profile. So do think about which questions in particular you want to bring up in person at the PhD interview.
Now on to the questions….
How many PhD students have you supervised previously, and did they all gain their PhDs?
You’re asking this to firstly work out how experienced the professor is at supervising students, based purely on the numbers previously supervised. The reason to ask the second question of how many students gained PhDs is to get an idea of the supervisor’s track record of successful supervision. The lower the percentage of students that went onto complete their PhD under his or her supervision (and not leave the program early ), the more alarm bells that should be ringing for you. This of course shouldn’t be your only data point in the decision-making process, and you should try and find out more about why those that left their PhD program before completion, did so. Equally it’s also a possibility that some students have been successful in their PhD research in spite of a supervisor’s lack of support. A good way to get a truer sense of this is by speaking to the supervisor’s current and past students.
Whilst a supervisor’s successful track record can be reassuring, don’t be put off if they haven’t supervised many (or even any) students before, particularly if they’re still fairly new in the job. There are many other ways in which you can get a sense of the supervisor-student fit.

How many years does a PhD project usually take in your lab?
If you’re in the UK, a full time PhD should normally take you 3-4 years to complete , as reflected by most funding grants for PhD research being for this time frame. You want to know and have some reassurance that most students in this lab do finish within this time frame. Asking this question will also help you better understand the supervisor’s attitude towards completion time frames; is this someone that would have no issue with a student that’s been working on their PhD for 6 years or are they driven to help students complete ‘on time’.
What are the key milestones for progression that you expect from students?
This is a good follow on from the previous question. Some supervisors can be very ‘hands off’ and set no expectations on their students about deliverables and if this is the type of student-supervisor relationship you’re after (which some are), then perfect!
However, whilst a PhD project is an independent body of work, that doesn’t mean you have to do it in isolation. Having a supervisor that also acts as a mentor is important; a key aspect of this is to help keep you on track to complete your project ‘in time’, which is most effectively done using regular milestones.
The actual milestones will vary between supervisors but what you’re looking for in their response is some indication that they’ve actually thought about them. Examples of milestones may be the completion of the literature review within the first 6 weeks of starting, first experimental data captured by month 3 and first paper published by the time you end year 1.

How many other students do you supervise?
You ideally don’t want your supervisor to have too many (>5) other PhD students under his or her supervision at any one time, simply because of the dilution of their time that will naturally occur. Being part of an active research lab is a big advantage however, so you don’t necessarily want to be the only student under their supervision either. Remember that the professor may also be responsible for several Master’s and undergraduate students too so you just need to know what to realistically expect from him in terms of available time to meet with you regularly.
How often do you meet with your PhD students?
You don’t want a supervisor that’s too prescriptive in how you run your project, but you do want someone who you know you can rely on to meet with regularly. Some professors set weekly one-on-one or group research meetings that occur at the same time, day and venue; you know exactly what you’re getting here. Others tend to meet less frequently but still at regular intervals. A good balance would be to have catch up meetings every 2 weeks but it’s important to know upfront what the expectations are from both sides about how often to meet.
Finding a PhD has never been this easy – search for a PhD by keyword, location or academic area of interest.
How flexible is the direction of the PhD project?
At the PhD level of higher education, the supervisor is there to provide mentorship and guidance to help you avoid going in a completely wrong direction with your research. You should however expect to have the freedom to take your project in any direction you want to (within reason). This should be the case even if it means deviating from the original research questions that were proposed at the start; you and your supervisor should be in agreement before you start about how much flexibility there can be. Remember too that sometimes the project may have to stay closely aligned to the original plan if it’s required by the industry funder, so this decision may be out of the supervisor’s hands to some extent.
What funding is available for this project?
You should know by the time you come to interview if the project is to be self-funded or if there is specific funding associated with it. It may feel like an awkward question to ask but you need to be very clear on how much of a living stipend you should expect and if there is any additional funding for things such as conference travel, paying for journal publication fees or other bench fees; you don’t want any unpleasant surprises about finances when you’ve already started the PhD.

Do you expect there to be any changes in funding during the course of the project?
Specifically, you want to find out if there’s any risk that the funding associated with the project could be removed. Most often, funding bodies don’t transfer the entire monetary amount of the agreed funding up front in one lumpsum (which can be in excess of £75,000 for a 3-year studentship). Instead, payments are made in instalments and may be done so on the basis that certain milestones are met. For industry funded projects, for example, there may be a service work element (such as specialist analysis using university-based equipment) associated with the funding which will need to be delivered on time for the university to continue to receive money. In reality a complete loss of funding is unlikely to happen, but you should find out if this is at all a possibility of happening.
What is the source of the funding?
It’s important for you to understand how your project will be funded. As discussed in the previous question, the specific funder may place certain requirements on the university that need to be fulfilled to receive the funds. Don’t let this put you off applying or even impact your decision to take on the specific project, but it’s an important factor to be aware of.
Are there any opportunities to earn additional money as a PhD student?
Even if you will receive a stipend during the course of your research project, it comparatively won’t be a lot of money to live on. If you want it, the opportunity to earn extra money can make a big difference in managing your finances. This may in the form of one day/week working as a research technician or paid work preparing and delivering lectures to undergraduate students. It’s useful to know if these opportunities will exist to help you manage your expectations about your finances. Make sure you don’t let yourself feel obligated to take on this additional work however, even if it is paid; the priority will be ensuring your research progresses on schedule.
Will I have the opportunity and be expected to publish papers?

In the UK there is no requirement for you to have published any journal papers before you are awarded a PhD. Doing so however can go some way towards making your final viva that much easier, and also giving you a ‘head-start’ on your publication track record if you continue on into academia after your PhD.
You should get a sense of if your potential supervisor sees an opportunity for you to publish your research, if this is something that you want to do. Equally you should be aware of the supervisor’s expectations about publishing to avoid any potential conflict between your supervisor wanting you to publish work during your PhD and you wanting to wait until you’re in the post-doc stage before writing papers.
How many papers have previous PhD students published with you?
Knowing the answer to this should give you a good idea about the expectations and opportunities of publishing papers during your PhD. It’s certainly a positive sign to know that previous students have successfully published their research and is often a sign of a good supervisory system being in place.
How often does your research group present at academic conferences?
Having the opportunity to present your research at an academic conference is a key experience to have obtained during your time as a PhD student. Some supervisors actively encourage this and ensure that all funding applications include allocations for paying for conference related fees. Others are less convinced about the value of students going to conferences, particularly due to the additional expense of doing so, and may therefore not be as supportive of conference participation.
It’s useful to know what the norm is within the supervisor’s research group so that there are no surprises further down the line.

Is there funding support available for attending conferences?
Again, to be clear on expectations of funding and support for conference attendance, you should find out if there are funds specifically allocated for this purpose. If there aren’t, does the supervisor actively provide support to their students in applying for additional funding for this?
Are there courses and training sessions available for PhD students?
Find out if there are extra resources available to you should you want to use them. For example, do the supervisors students go on paper writing courses, or workshops on how to perform literature reviews? There are lots of new things that you’ll be doing during your PhD, especially at the beginning so it’s good to know that there’s external help available if and when you need it.
What are your past PhD graduates doing now?
This is an interesting one to find out from the supervisor. Are most of their graduates continuing their career development within academia or have many moved into industry work or even to a field completely different to their area of research? Ideally, you’d want this to align with your own career options. If most PhD holders have gone into industry whereas you want to pursue an academic career, you should try and find out why they ended up leaving academia. For example, did these graduates initially have aspirations of becoming professors themselves but were not able to do so or does your particular field normally open up more opportunities within industry?
What kind of support do you or the university provide for helping with jobs after?
In particular, what role does the supervisor play in helping their recent PhD graduates find their next job role? Do they have any connections within industry that they’d be able to help you network with? Or have any of their past PhD students stayed on in the lab as post-docs and are there resources in place for you to potentially do the same?
Will there be opportunities to teach undergraduate students?
The opportunity to give lectures to undergraduate students or lead tutorials with them can be a good way to earn some extra money during your PhD (note though that not all universities/departments formally pay PhD students to do this). Getting teaching experience is also important if you’re planning on continuing on down an academic career path at a university so it’s useful if you can gain some of this during your PhD.
Do you as a lab do any team activities together?
This will help you get a sense of the environment you’ll be working in for at least the next three years. Is this a lab with several PhD students and post-docs that make up an active ‘research family’? Does the team ever go out for lunch together or day trips away together to unwind? This can be a great way to build a sense of comradery in a research job that can often feel like you’re working alone in. Some supervisors actively encourage and get involved in nurturing a team environment whilst others are more hands-off, leaving the students to do their own thing.

What is the work environment like? Do students work in a shared office space?
Be clear on what your daily workspace will be like at the lab and university. Do all PhD students sit together in an open space or are there smaller office spaces for one or two students to work in? Some people prefer the buzz of an open space whilst others like the quiet of lone working. Either way, you should know what your work environment will look like for the next three years and plan accordingly (e.g. buy some noise cancelling headphones if you need some quite time in the open plan office).
I’ve given you a number of different questions to think about and ask your potential supervisor at your PhD interview. Not all of them may be relevant, or even appropriate to ask, so do think carefully about which ones you do want to bring up at the interview and which answers you could find out independently by either speaking to other students or looking online. Your research project and your experiences at the university will be so much more enjoyable if you can make sure you and your supervisor are a good fit for each other. The best way to do this is to ask questions!

The term monotonic relationship is a statistical definition that is used to describe the link between two variables.

The scope and delimitations of a thesis, dissertation or paper define the topic and boundaries of a research problem – learn how to form them.

In Finland, all new PhD holders are given a traditional Doctoral Hat and Doctoral Sword during a Conferment Ceremony, symbolising the freedom of research.
Join thousands of other students and stay up to date with the latest PhD programmes, funding opportunities and advice.

Browse PhDs Now

How should you spend your first week as a PhD student? Here’s are 7 steps to help you get started on your journey.

An In Press article is a paper that has been accepted for publication and is being prepared for print.

Jay is in the third year of his PhD at Savitribai Phule Pune University, researching the applications of mesenchymal stem cells and nanocarrier for bone tissue engineering.

Eleni is nearing the end of her PhD at the University of Sheffield on understanding Peroxidase immobilisation on Bioinspired Silicas and application of the biocatalyst for dye removal.
Join Thousands of Students
PhD kaise kare – पीएचडी क्या है योग्यता और प्रवेश कैसे लें (PhD के बाद करियर)
नमस्ते दोस्तों, इस लेख में हम Phd Eligibility, Admission Process, Fees, Duration, Jobs, Salary आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है। लेख के अंत में हम आपको पीएचडी करने के फायदे भी बताएंगे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
यदि आप किसी विश्वविद्यालय या कॉलेज में पढ़ाने का सपना देखते हैं या डॉक्टर के रूप में अपना नाम रखना चाहते हैं तो यह लेख What is phd degree और full form of phd आपके लिए बहुत उपयोगी होगा।

कई छात्र पीएचडी करने का सपना देखते हैं। लेकिन उन्हें इस बात की सही जानकारी नहीं है कि PhD कैसे करें? दोस्तों आज हम आपकी मुश्किल आसान कर देंगे।
देखे - विषय सूची
PHD kya hai (PhD kaise kare)
पढ़ाई करके आप जो सबसे बड़ी योग्यता प्राप्त कर सकते हैं वह पीएचडी है। 12वीं के बाद आप पहले ग्रेजुएशन और फिर पोस्ट ग्रेजुएशन की जा सकती है और कुछ लोग तो डबल पोस्ट ग्रेजुएशन भी करते हैं लेकिन पीएचडी की डिग्री इन सबके ऊपर होती है।
पीएचडी एक बहुत प्रसिद्ध डिग्री है जिसके द्वारा आप आप डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि धारण कर सकते हैं। इस डिग्री में आमतौर पर कई साल लगते हैं जिसमें रिसर्च भी करनी पड़ती है। पीएचडी डिग्री प्राप्त करना दर्शाता है कि आप किसी सब्जेक्ट के एडवांस ज्ञान के विशेषज्ञ हैं। पीएचडी डिग्री होने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह कैरियर में प्रोग्रेस के लिए कई अवसर खोलता है और आम तौर पर उच्च वेतन अर्जित करने में मदद करता है।
पीएचडी क्या है – Phd kya hota hai
इसमें आपको किसी विषय या टॉपिक का बहुत विस्तार से अध्ययन करना होता है और जानकारी जुटानी होती है। आखिरकार आप एक पूरी तरह से नया निबंध तैयार करेंगे। इस तरह आप न केवल अपना ज्ञान बढ़ाएंगे बल्कि आपके काम से दुनिया और समाज को भी फायदा होगा।
PhD Full form in Hindi क्या होता है
पीएचडी का फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी है जिसे अंग्रेजी में Doctor of Philosophy कहते हैं। जब फिलॉसफी शब्द जुड़ा होता है तो इसका अर्थ यह नहीं है कि आपको दर्शनशास्त्र का अध्ययन करना है। आप हर क्षेत्र में शामिल विषय में आप पीएचडी कर सकते हैं। आप चाहें तो दर्शनशास्त्र में पीएचडी भी कर सकते हैं।
पीएचडी का फुल फॉर्म हिंदी में
डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी पीएचडी का फुल फॉर्म हिंदी में होता है ।
पीएचडी के लिए योग्यता (पीएचडी कौन कर सकता है)
- सबसे पहले पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करना होगा।
- पोस्ट ग्रेजुएशन में आपको कम से कम 55% अंक प्राप्त करने होंगे।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5% की छूट मिलेगी।
- प्रत्येक विश्वविद्यालय के लिए न्यूनतम प्रतिशत में मामूली अंतर हो सकता है।
- पीएचडी के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
- आप सिर्फ अपने मास्टर्स सब्जेक्ट में ही पीएचडी कर सकते हैं। इसके अलावा भी कुछ गुणों का होना जरूरी है।
- आपकी पढ़ाई में रुचि होनी चाहिए। पीएचडी कोई साधारण परीक्षा नहीं है जिसमें आप किसी गाइड से उत्तर याद करके पास हो सकते हैं। इसके लिए बहुत अधिक पढ़ने की आवश्यकता है।
- अगर आपको किताबें पसंद नहीं हैं तो यह फील्ड आपके लिए नहीं है।
- साथ ही धैर्य की आवश्यकता है। एक पीएचडी में आपको कम से कम तीन साल लगेंगे इसलिए आप इसको समय दे सकते हैं और आगे कदम बढ़ा सकते हैं।
पीएचडी में एडमिशन कैसे लें?
पीएचडी में प्रवेश पाने के लिए एक प्रवेश परीक्षा देनी होती है। इसमें सबसे पहला नाम UGC NET का आता है। विज्ञान के छात्र CSIR UGC NET की परीक्षा देते हैं। गेट नामक एक और परीक्षा है, अगर आप इंजीनियरिंग से जुड़े किसी विषय से पीएचडी करना चाहते हैं तो आपको यह परीक्षा देनी होगी।
- कुछ विश्वविद्यालय और संस्थान अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं।
- एंट्रेंस टेस्ट पास करने के बाद इंटरव्यू होता है। इससे चयनित उम्मीदवारों को पीएचडी में प्रवेश मिलेगा।
- कुछ विश्वविद्यालय NET या GATE परीक्षा पास करने पर सीधे प्रवेश भी देते हैं।
- ये सभी परीक्षाएं बहुत कठिन होती हैं लेकिन अगर आप पर्याप्त तैयारी करते हैं तो सब कुछ आसान हो जाता है।
- चयनित होने के बाद आप किसी गाइड या सुपरवाइजर की देखरेख में पीएचडी करेंगे।
- वे आपको गाइडलाइन मुहैया कराएंगे, कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। आपको उसी के अनुसार अध्ययन करना होगा।
- इस दौरान आपको सेमिनार में शामिल होना है। आपको अपने शोध पत्र प्रकाशित करने होंगे और विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेना होगा।
PHD Admission in India
भारत में PHD Colleges की कोई कमी नहीं है। आपको हर राज्य में एक से बढ़कर एक पीएचडी कोलेज मिल जाएगी। हमने यहाँ Best Phd Colleges in India की लिस्ट दिया है।
PhD Fees – पीएचडी की फीस कितनी होती है
अक्सर लोग इसे बहुत कठिन और उच्च स्तर की पढ़ाई समझते हैं तो इसकी फीस भी बहुत ज्यादा होती है। दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। सरकारी कॉलेज में पीएचडी करने पर प्रति वर्ष केवल 20-25 हजार रुपये का खर्च आएगा और पीएचडी के दौरान आपको कम से कम 30 हजार रुपये प्रति माह स्टाइपेंड के रूप में प्राप्त होंगे।
इस तरह आप अपनी पढ़ाई और दैनिक खर्चों को आसानी से प्रबंधित कर सकते हैं। निजी कॉलेजों में फीस अधिक है। इसका सालाना खर्च करीब 1.5-2 लाख आता है।
दोस्तों पीएचडी क्या है कैसे करे (PhD kaise kare) इस लेख में हम आपको पीएचडी करने के फायदे और पीएचडी के बाद करियर के बारे में बताएंगे। इसलिए आप आर्टिकल को पढ़ते रहें।
पीएचडी कितने साल का होता है?
आमतौर पर पीएचडी की अवधि 3 साल की होती है लेकिन आपके पास 6 साल के भीतर पूरा करने की छूट है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपको अपने विषय पर विस्तार से शोध करना पड़ता है। इसके लिए आपको जनता के बीच जाना पड़ सकता है।
बहुत सारा डाटा इकट्ठा करने की जरूरत है पड़ती है फिर थीसिस लिखनी होती है। एक पीएचडी थीसिस कम से कम 75 हजार से 80 हजार शब्दों की होती है। इसलिए हम कह सकते हैं कि इन सब में काफी समय लगता है।
पीएचडी के बाद करियर ऑप्शन
दोस्तों पीएचडी करने में लंबा समय बिताने के बाद भी जितनी कठिन PhD होगी फल उतना ही मीठा होगा। एक बार जब आप इसे कर लेते हैं तो आपका भविष्य उज्ज्वल होता है। यानी पीएचडी करने के बाद आपको कई फायदे होते हैं।
- पीएचडी के बाद आप चाहें तो टीचिंग के क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं।
- पीएचडी करके आप विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर जैसे सीनियर पदों पर काम करेंगे तो प्रोफेसर बनने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
- आपका वेतन और भत्ते भी एक शिक्षक की तुलना में बहुत अधिक हैं। सामाजिक स्थिति भी बहुत ऊँची है।
- किसी भी कॉलेज की एडमिशन बुक या मैगजीन को ध्यान से देखें तो उसमें टीचिंग स्टाफ की क्वालिफिकेशन भी दी होती है। इसमें अक्सर उनके नाम के आगे डॉक्टर लगाया जाता है।
- इसके अलावा भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पीएचडी करके अच्छा करियर बनाया जा सकता है।
पीएचडी के बाद जॉब और सैलरी (Jobs after Phd in Hindi)
- पीएचडी के बाद नौकरी और सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आपने पीएचडी किस विषय में की है।
- साइंस सब्जेक्ट वालों को रिसर्च एंड डेवलपमेंट के फिल्ड में नौकरी मिल सकती है।
- कानून विषय में पीएचडी कर आप किसी लीगल फर्म से जुड़ सकते हैं। आप सरकारी क्षेत्र में कानूनी सलाहकार भी बन सकते हैं।
- साहित्य से जुड़े उम्मीदवार मीडिया, साहित्य अकादमी, भाषा शोध से जुड़े संस्थानों से जुड़ सकते हैं।
- पीएचडी करके आप 5-10 लाख सालाना के औसत वेतन से शुरुआत कर सकते हैं।
- योग्य और अनुभवी व्यक्तियों के लिए प्रोग्रेस की कोई सीमा नहीं है।
PhD करने के फायदे (Benefits of PHD in Hindi)
- PhD करने के बाद आप अपने विषय में निपुण हो जाएंगे। आपको उस विषय का एक्सपर्ट कहा जाएगा।
- अगर आपने NET या GATE क्लियर कर लिया है तो आपको PhD करते समय अच्छा स्टाइपेंड मिलेगा।
- आपका शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो सकता है।
- इससे आपको दुनिया भर में पहचान मिलती है।
- देश-विदेश में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।
- आप अपने नाम के आगे डॉक्टर लिख पाएंगे।
- मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद आपको पीएचडी करने की जरूरत नहीं है। आप कुछ समय के लिए गैप ले सकते हैं।
- यह वह फायदा है जिसे आप पहली बार में नियोजित कर सकते हैं। यह कुछ अनुभव देता है। बाद में नौकरी से ब्रेक लेकर आप पीएचडी कर सकते हैं।
- इस तरह आपके पास अपनी नौकरी में प्रगति करने और अपना वेतन बढ़ाने का एक बहुत अच्छा तरीका है।
- महिलाओं को पीएचडी के दौरान मातृत्व अवकाश लेने की अनुमति है।
पीएचडी क्या है और इसे कैसे करें? (PhD kaise kare)
दोस्तों अगर आप नीचे दी गई जानकारी को पूरा पढ़ेंगे तो आप समझ जाएंगे कि PhD क्या है कैसे करे।
- पीएचडी डॉक्टरेट की डिग्री के लिए कोर्स है। यह सबसे बड़ी योग्यता है।
- UGC NET, RET, GATE, BITS जैसी प्रवेश परीक्षा पीएचडी के लिए देनी पड़ती है।
- इसके लिए आपका पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है और न्यूनतम अंक 55% होने चाहिए।
- इसमें 3 से 6 साल लगते हैं।
- पीएचडी में आपको अपने सब्जेक्ट को बहुत गहराई से पढ़ना होता है।
- पीएचडी करके यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं।
- कई सरकारी और निजी संस्थान पीएचडी उम्मीदवारों को अच्छा पैकेज ऑफर करते हैं।
दोस्तों इस लेख में आपने Phd kya hai kaise kare (PhD kaise kare) इसके बारे में पढ़ा। हमने आपको इस विषय से संबंधित हर पहलू जैसे Phd Admission Process, Eligibility, Fees, Duration, Jobs, Salary आदि के बारे में विस्तार से बताया है। आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आपके कोई प्रश्न या सुझाव हैं तो हमसे कहें। कृपया इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह जानकारी उन तक पहुंचे जिन्हें phd kaise kiya jata hai और phd kya hota hai की जानकारी नहीं है।
अवश्य देखें और जाने :-
- बारहवीं के बाद कंप्यूटर कोर्स ये बेस्ट कोर्स
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है, भविष्य Artificial Intelligence (AI) kya hai
- Psychology kya Hai – साइकोलॉजी क्या होता है
- Engineer kaise Bane | इंजीनियर कैसे बने
- पत्रकार कैसे बनें? Journalist Kaise Bane
- मैट्रिक का मतलब अर्थ
- Post Matric Scholarship – पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप क्या है ? आवेदन
- प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप Scheme योग्यता, Documents

हिंदी ई गाइड है केवल और केवल हिंदी में मदद करने के लिए है इस वेब पेज से हिंदी में जानकारी प्रदान करते हैं यह कोशिश करते हैं कि आप कम से कम शब्दों में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जा सकें। यह hindi e guide उन लोगों की सहायता के लिए बनाया है जो एजुकेशन इंटरनेट, टेक और कैसे, क्या अन्य से संबंधित कुछ ऑनलाइन जानकारियां सीखना या जानना चाहते हैं। hindieguide.com
Leave a Comment Cancel reply
Latest और trending.
जानिये latest और trending
Recent Posts
Study ka matlab – स्टडी का मतलब, मेमोरी क्या है – memory kya hai in hindi, ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है – operating system kya hai, आईपी एड्रेस क्या है ip address in hindi, ब्लूटूथ क्या होता है ब्लूटूथ कैसे काम करता है – bluetooth kya hai, समय क्या है, समय किसे कहते हैं समय का महत्व, ईमेल आईडी क्या है, what is the email id in hindi, namaste ka matlab – नमस्ते का अर्थ, english ka arth hindi me kaise nikale – इंग्लिश का अर्थ हिंदी में, hindi mein kaise likhte hain – हिंदी में कैसे लिखें हैं.

PhD Kya Hota Hai? PhD ka Full Form in Hindi, PhD Course Kaise Kare?
पीएचडी ( PhD ) करके आप कॉलेज प्रोफेसर या रिसर्च के क्षेत्र में करियर संवार सकते हैं. पीएचडी कोर्स करने के बाद डॉक्टर की उपाधि मिलती है. उसके बाद आप अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि PhD Kya Hota Hai? तो आज हम बात करेंगे PhD ka Full Form, PhD in Hindi के बारे में. PhD Course kaise Kare?
PhD ka Full Form in Hindi
PhD का फूल फॉर्म ‘ Doctor of Philosophy ‘ होता है. हिंदी में पीएचडी को ‘ विद्या चिकित्सक’ के नाम से जाना जाता है.
PhD Kya Hota Hai?
पीएचडी (PhD) यानि Doctor of Philosophy कोर्स 3 वर्षीय उच्च डिग्री की शिक्षा है. यह एक Doctoral Degree कोर्स है. इस कोर्स को करने के बाद डॉक्टर की उपाधि मिलती है. जो व्यक्ति इस कोर्स को करता है, उसके नाम के आगे Dr. लग जाता है. जैसे अगर आपका नाम मोहन है, डॉ. मोहन लिख सकते हैं.
यह केवल डॉक्टर की उपाधि होती है, ये मत समझ लीजियेगा कि पीएचडी डिग्री करने वाले सभी व्यक्ति हॉस्पिटल में मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर बन जाते हैं. ऐसा नहीं है. यह केवल एक Doctoral Degree है.
- पीएचडी की पढाई करके आप किसी विषय के विशेषज्ञ ( Specialist ) बन सकते हैं.
- किसी विषय के विशेषज्ञ (phd) की डिग्री प्राप्त करने के बाद किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर या लेक्चरर के रूप शिक्षण कार्य कर सकते हैं.
- लेक्चरर के रूप में कार्य का अनुभव होने के बाद आप किसी विषय पर शोध भी कर सकते हैं.
- पीएचडी डिग्री हासिल करने वाले व्यक्ति ही आगे जाकर किसी विषय पर रिसर्च (Research) करते हैं.
PhD Course Kaise Kare?
- PhD कोर्स करने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा ( 10+2 ) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण करें.
- ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन ( PG course ) में एडमिशन लें.
- पोस्ट ग्रेजुएशन उसी विषय में करें, जिस विषय में ग्रेजुएशन किये हो.
- Post Graduation Degree कम से कम 55% अंकों में उत्तीर्ण करें.
- पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, कॉलेज में PhD Programme में एडमिशन लें.
- जिस कॉलेज, यूनिवर्सिटी में PhD course में दाखिला लेना चाहते हैं.
- उस कॉलेज से सम्बंधित पीएचडी प्रवेश परीक्षा ( Entrance Exam ) पास करना होगा.
- कई संस्थान UGC NET Entrance Exam के माध्यम से पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला लेती है.
PhD Course ki Fees Kitni Hai?
पीएचडी कोर्स की फीस 20 हजार से 30 हजार रूपये प्रतिवर्ष होता है. PhD कोर्स 3 साल ( 3 Year ) का होता है. यानि तीन वर्षों में कुल 60 हजार से 1 लाख रूपये तक लग सकता है. पीएचडी की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है. सभी कॉलेजों में पीएचडी प्रोग्राम का फीस अलग-अलग होता है.
पीएचडी कोर्स में एडमिशन कैसे लें?
- पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद PhD की Entrance Exam के लिए अप्लाई करें और प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करें.
- कई कॉलेज UGC NET Entrance Exam के माध्यम से एडमिशन लेती है.
- और कुछ कॉलेज नामांकन के लिए खुद एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है.
- जिस कॉलेज से पीएचडी करना चाहते हैं, उस कॉलेज से सम्बंधित प्रवेश परीक्षा पास करें.
- प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
- कई कॉलेज एडमिशन के लिए इंटरव्यू भी लेता है.
- इंटरव्यू पास करने पर PhD Programme में एडमिशन ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- MBA Kaise Kare? MBA ka Fees Kitna Hai?
Leave a Comment Cancel reply
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

25,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today
Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

Verification Code
An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

Thanks for your comment !
Our team will review it before it's shown to our readers.

पोलिटिकल साइंस में पीएचडी कैसे करें?
- Updated on
- जून 10, 2022

पॉलिटिकल साइंस के विशाल क्षेत्र और उपक्षेत्र छात्रों को अंतरराष्ट्रीय राजनीति, शासन, लोक प्रशासन, अंतरराष्ट्रीय से संबंधित कई सारे मुद्दों की गहराई से पढ़ाई करने का अवसर प्रदान करते हैं। विशेष रूप से, पॉलिटिकल साइंस कार्यक्रम में पीएचडी उन छात्रों के लिए फायदेमंद है जो इस क्षेत्र में पढ़ाई, सार्वजनिक नीति, कानून, मानवाधिकार, राजनीतिक जैसी नॉलेज को पाने के लिए उत्सुक हों। यह व्यक्तियों के विचारों को विकसित करने और व्यक्त करने के लिए आवश्यक फ्लेक्सिबिलिटी और पृष्ठभूमि प्रदान करता है, क्वांटिटी और क्वालिटेटिव मेथड के माध्यम से रिसर्च करता है और इन दोनों के बीच क्रॉस-इफेक्ट्स का विश्लेषण करता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि Political science me PhD kaise kare।
This Blog Includes:
पोलिटिकल साइंस में पीएचडी क्यों करें, पोलिटिकल साइंस में पीएचडी कैसे करें ( चरण दर चरण प्रक्रिया ), पोलिटिकल साइंस में पीएचडी के अंतर्गत विभिन्न में प्रोग्राम, पीएचडी राजनीति विज्ञान सिलेबस, पीएचडी के लिए राजनीति विज्ञान की बेस्ट किताबें, लोक प्रशासन और राजनीति विज्ञान में अंतर, शीर्ष विदेशी यूनिवर्सिटीज़, भारत के कुछ शीर्ष कॉलेज, पोलिटिकल साइंस में पीएचडी करने के लिए योग्यता, पोलिटिकल साइंस में पीएचडी करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़, पोलिटिकल साइंस में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षाएं, पोलिटिकल साइंस में पीएचडी करने के बाद करियर और सैलरी.
Political science me PhD kaise kare इस बात को जानने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि हमें यह क्यों करना चाहिए। पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी करने का अर्थ पॉलिटिकल साइंस क्षेत्र के सभी पहलुओं को शामिल करना है जिसे उम्मीदवार ने शोध करने के लिए चुना है। इससे जुड़ी कुछ बातें नीचे दी जा रही है, जिससे विद्यार्थियों को यह समझ आएगा कि उन्हें यह कोर्स क्यों करना चाहिए-
- इस पाठ्यक्रम में विद्यार्थी राजनीति का विस्तृत ज्ञान और शासन के संदर्भ में संबंधित देशों के राजनीतिक ठिकाने के बारे में जानते है। जैसे भारत में सामुदायिक अधिकारिता, अर्थव्यवस्था, डिसेंट्रलाइजेशन और विकास के बारे में समझते हैं।
- पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी करने के बाद विद्यार्थी इस क्षेत्र में एक्सपर्ट हो जाते हैं। उन्हें अपने देश और अन्य देश की राजनीति की अच्छी समझ हो जाती है। जिसके कारण उन्हें पोलिंग कंपनी में काम करने को मिल सकता है और वह किसी देश के नेता को चुन सकते हैं।
- इस कोर्स को पूरा करने के बाद, भारत में उम्मीदवार को दिया जाने वाला उच्चतम वेतन लगभग INR 10 लाख सालाना प्रति वर्ष तक होता है। सबसे लास्ट में – यूके में पोलटिकल साइंस में पीएचडी करने के बाद उम्मीदवार को सालाना GBP 25-32,000 (INR 25-32 लाख) होती है।
- इस कोर्स को पूरा करने के बाद उम्मीदवार पॉलिटिकल साइंस के तहत पोस्ट डॉक्टरेट की डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पॉलिटिकल साइंस विषय में पीएचडी करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें नीचे दी गई है-
- पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी करने के लिए विद्यार्थियों का आर्ट्स विषय से 12वीं की पढ़ाई करना अनिवार्य है।
- पॉलिटिकल साइंस विषय में पीएचडी करने के लिए विद्यार्थी को पहले पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री आर्ट्स विषय से करना आवश्यक है। जिसके बाद वे पॉलिटिकल साइंस विषय से पीएचडी का कोर्स कर सकते हैं।
- पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आवेदकों को चाहिए कि वे विभिन्न इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित कई सारे प्रवेश परीक्षाओं जैसे NET, CRET, RET, और PET को पास करें। जिसके आधार पर उन्हें कॉलेज और इंस्टीट्यूट में एडमिशन प्राप्त होगा।
- इसके बाद आवेदक को चाहिए कि वह किसी अच्छे यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर पॉलिटिकल साइंस विषय में पीएचडी की पढ़ाई करें। एडमिशन लेने के लिए आवेदक को इंटरव्यू से गुजरना होगा। उन्हें सफलतापूर्वक इंटरव्यू पास करना होगा क्योंकि इंटरव्यू के बाद ही उन्हें एडमिशन प्राप्त होगा।
किसी भी विषय में पीएचडी करना पूरी तरह से विद्यार्थी के ऊपर निर्भर करता है। पॉलिटिकल साइंस भी एक विषय है जिसमें विद्यार्थी पीएचडी कर सकता है। पॉलिटिकल साइंस के अंतर्गत कई अलग-अलग प्रोग्राम्स है जिसमें पीएचडी की जा सकती है-
- Ph.D. by Research
- PhD Programme in Political and Administrative Sciences
- PhD in Political Marketing, Actors and Institutions in Contemporary Societies
- Doctor of Diplomacy (DDipl)
- Doctorate in Political Science
- Doctor of Philosophy (PhD) in Political Science
आप AI Course Finder की मदद से भी अपनी रुचि के अनुसार कोर्सेज का चयन कर सकते हैं।
राजनीति विज्ञान में पीएचडी में पढ़ाए जाने वाले विषय नीचे सूचीबद्ध किए गए हैं।
नीचे दी गई पुस्तकें पीएचडी राजनीति विज्ञान में 5 प्रमुख विषयों को कवर करती हैं।
लोक प्रशासन और राजनीति विज्ञान में बहुत कुछ समान है। दोनों कोर्स सामाजिक रूप से केंद्रित हैं, प्रशासन और सार्वजनिक नीतियों और सरकार के कामकाज पर ध्यान केंद्रित करते हैं। किसी भी स्ट्रीम के छात्र जिन्होंने अपनी हाई स्कूल की शिक्षा सम्मानजनक अंकों के साथ पूरी की है, वे अध्ययन के किसी भी क्षेत्र द्वारा पेश किए जाने वाले कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। फिर भी, लोक प्रशासन बनाम राजनीति विज्ञान के संबंध में चर्चा के कुछ बिंदु यहां दिए गए हैं:
- राजनीति विज्ञान सभी स्तरों पर विभिन्न देशों में सरकारों के संचालन, संगठन और इतिहास का अध्ययन करता है। यह किसी राज्य की वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक स्थिति को समझने और उसका मूल्यांकन करने के लिए इतिहास की घटनाओं का उपयोग करता है। दूसरी ओर, लोक प्रशासन राज्य की नीतियों पर काम करता है। यह जनता के लाभ को अपने मूल में रखते हुए देश में स्थापित कानूनों को डिजाइन, विनियमित और कार्यान्वित करता है।
- राजनीति विज्ञान एक व्यापक सामाजिक विज्ञान है, जिसमें लोक प्रशासन का दायरा शामिल है। हालाँकि, लोक प्रशासन अपने आप में इतना अधिक हो गया है कि अधिकांश शैक्षणिक संस्थान इसे एक व्यक्तिगत और अद्वितीय अनुशासन के रूप में मान्यता देते हैं।
- राजनीति विज्ञान की पृष्ठभूमि वाले छात्र आम तौर पर राजनीतिक विश्लेषण और परामर्श में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए जाते हैं, जबकि लोक प्रशासन के छात्रों को सिविल सेवा और नीति नियोजन जैसे व्यवसायों को आगे बढ़ाना आसान लगता है।
Political science me PhD kaise kare यह जानने के साथ-साथ विदेशी यूनिवर्सिटीज जो इस कोर्स को ऑफर करती हैं, इनके नाम इस प्रकार हैं:
- ड्यूक यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबरा
- किंग्स कॉलेज लंदन
- यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्सास-टेक्नोलॉजी
- जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर
- द यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया
- यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ
- कादिर हास यूनिवर्सिटी
Mega UniConnect , दुनिया का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको मिल सकता है स्टडी अब्रॉड रेप्रेज़ेंटेटिव्स से बात करने का मौका।
पोलिटिकल साइंस में पीएचडी ऑफर करने वाली भारतीय यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:
- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
- जामिया मिलिया इस्लामिया
- आईआईटी गांधीनगर
- बनास्थली विद्यापीठ यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
- एमिटी यूनिवर्सिटी
- डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी
- असम यूनिवर्सिटी
- अन्नामलाई यूनिवर्सिटी
जो विद्यार्थी पॉलिटिकल साइंस विषय में पीएचडी करना पसंद करते हैं उनके पास यह योग्यता होनी आवश्यक है-
- पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीजी / यूजी में कम से कम 55% होना चाहिए।
- केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य सम्मानित आर्ट्स महाविद्यालयों ने पीजी / यूजी में न्यूनतम एलिजिबल अंक लगभग 80% निर्धारित किए हैं।
- एकेडमी की श्रेष्ठता और रिसर्च एक्सपर्टीज भारत में कुछ संस्थानों द्वारा पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी में प्रवेश के लिए विचार किए जाने वाले कारक हैं।
- विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक।
- GRE के अंक।
- SOP और LOR । SOP लिखने और एप्लीकेशन प्रोसेस में मदद के लिए आप हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं।
चूंकि पीएचडी अन्य कोर्सेज के मुक़ाबले थोड़ा कठिन कोर्स माना जाता है, इसलिए कई शैक्षणिक संस्थान योग्यता के आधार पर प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा लेना पसंद करता हैं-
- आईआईटी, गांधीनगर और एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा जैसे संस्थान प्रवेश परीक्षा और एकेडमी ट्रैक रिकॉर्ड की जांच के बाद भी उम्मीदवारों का व्यक्तिगत साक्षात्कार लेते हैं। Leverage Edu की मदद से भी छात्र आसान तरीके से किसी भी विदेश की यूनिवर्सिटी में आवेदन कर कर सकते हैं।
- कुछ संस्थानों के विद्यार्थियों के प्रवेश को लेकर अपने नियम हैं जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), नई दिल्ली। जबकि अन्य RET और PET जैसी सामान्य प्रवेश परीक्षा पसंद करते हैं।
- NET और JRF को पास कर लेने वाले उम्मीदवारों को किसी भी व्यक्तिगत संस्थान स्तर की प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं होना पड़ेगा। लेकिन, यदि आवश्यक हो तो उन्हें इसके बाद भी एक व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा।
- विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा या साक्षात्कार में GRE और IELTS/TOEFL के अंक, रिसर्च प्रपोजल, स्टेटमेंट आफ परपज ( SOP ), लेटर आफ रिकमेंडेशन ( LOR ), ऑफिशियल ट्रांसक्रिप्ट और सीवी , भी सम्मिलित हैं।
आप Leverage Finance के जरिए विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार एजुकेशन लोन भी पा सकते हैं।
विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है:
- सभी ऑफिसियल शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पासपोर्ट फोटो कॉपी
- वीजा
- रिज्यूमे
- अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक
- सिफारिश पत्र या LOR
- स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस
पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी करने के लिए विद्यार्थी को प्रवेश परीक्षा का सामना करना पड़ता है। पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रवेश परीक्षाएं होती हैं-
- RET: RET को संक्षिप्त रूप में रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट कहा जा सकता है। यह प्रवेश परीक्षा कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता द्वारा पॉलिटिकल साइंस में स्कॉलर रिसर्च के प्रवेश के लिए प्रशासित की जाती है
- PET : PET को पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में देखा जा सकता है। यह प्रवेश परीक्षा डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय (बीएएमयू), औरंगाबाद द्वारा पीएचडी प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
- UGC NET : UGC NET का मतलब यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट है। यह प्रवेश परीक्षा यूजीसी द्वारा भारत सरकार के तहत पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी सहित कई पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया के लिए आयोजित की जाती है। अकेले इस परीक्षा की योग्यता विद्यार्थी को पूरे देश में आयोजित कई प्रवेश परीक्षाओं से मुक्त कर सकती है।
- CRET: CRET का मतलब संयुक्त अनुसंधान प्रवेश परीक्षा है। यह प्रवेश परीक्षा हर साल असम यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाती है
- DUET: DUET का मतलब दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है। DUET परीक्षा का आयोजन हर साल दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा अपने शोध कार्यक्रम से संबंधित प्रवेश के लिए किया जाता है।
Political science me PhD kaise kare जानने के बाद नीचे जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी दी गई है-
चेन्नई में स्थित प्रेसीडेंसी कॉलेज पीएचडी पॉलिटिकल साइंस को ऑफर करने वाला सर्वोच्च स्थान (एनआईआरएफ 2021) संस्थान है।
CRET, RET, और PET पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षाएं हैं।
मार्केट ट्रेंडिंग एनालिसिस, टीचिंग और पोलिंग सेक्टर ऐसे सेक्टर हैं जो पॉलिटिकल साइंस में अच्छे मुआवजे के साथ पीएचडी कर रहे हैं।
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), और यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद[UOH] पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी की पेशकश करने वाले शीर्ष सरकारी संस्थान हैं।
आशा करते हैं कि आपको Political science me PhD kaise kare से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अगर आप विदेश से पोलिटिकल साइंस में पीएचडी करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।
देवांग मैत्रे
स्टडी अब्रॉड फील्ड के हिंदी एडिटर देवांग मैत्रे को कंटेंट और एडिटिंग में आधिकारिक तौर पर 6 वर्षों से ऊपर का अनुभव है। वह पूर्व में पोलिटिकल एडिटर-रणनीतिकार, एसोसिएट प्रोड्यूसर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। पत्रकारिता से अलग इन्हें अन्य क्षेत्रों में भी काम करने का अनुभव है। देवांग को काम से अलग आप नियो-नोयर फिल्म्स, सीरीज व ट्विटर पर गंभीर चिंतन करते हुए ढूंढ सकते हैं।
प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें
अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।
Contact no. *

Leaving already?
8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs
Grab this one-time opportunity to download this ebook

How would you describe this article ?
Please rate this article
We would like to hear more.
Connect With Us
20,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

Resend OTP in

Need help with?
Study abroad.
UK, Canada, US & More
IELTS, GRE, GMAT & More
Scholarship, Loans & Forex
Country Preference
New Zealand
Which English test are you planning to take?
Which academic test are you planning to take.
Not Sure yet
When are you planning to take the exam?
Already booked my exam slot
Within 2 Months
Want to learn about the test
Which Degree do you wish to pursue?
When do you want to start studying abroad.
September 2023
January 2024
What is your budget to study abroad?
How to Prepare for a PhD Interview
So, you’ve been invited for a PhD interview. Congratulations! This means that the admission committee considers you appropriately qualified and academically capable of doing a PhD in their program. This next step will allow them to determine if you’re a good fit, and you have the motivation and drive to complete a PhD. The interview is your opportunity to show the committee who you are, what your interests are, why their program is the right place for you to explore them.
There are many different formats for a PhD interview and varying degrees of formality. You may have a one-on-one interview with your potential supervisor over Skype, a formal interview in front of a panel, be asked to give a presentation to the department, or an informal chat with your potential supervisor and their students over lunch. Regardless of the level of formality, you should still do your homework and prepare for the interview. You cannot predict the specifics of the questions that they will ask you, but certain topics are almost inevitable.
Here are some ways to prepare for your interview:
- Review your research proposal or statement of purpose. The interviewer will likely make reference to it during the interview. Go over the experiences that have prepared you for a PhD and be ready to give specific examples during the interview. Be able to explain the reasons why you applied to this program in particular.
- Be prepared to talk about your research interests in detail. You likely gave an overview in your proposal or statement of purpose, but the interview is your chance to show that you have put some thought into what you wrote. Show that you have the required background knowledge, including knowledge of the key people in your research area, methodologies you plan to use, or studies you want to reference.
- Think about your motivation for pursuing a PhD. The interviewers want to know you have put some thought into the decision to pursue a PhD. They also want to gauge your commitment to the project before they invest time and money in you. Think about how a PhD will help you achieve your career goals.
- Read your potential supervisor’s work. This shows you are serious about working with them. Demonstrate why you want to work with them in particular and how their expertise will be essential to your research. If you are interviewing for a small program, familiarize yourself with the work (or at least the fields of expertise) of the other faculty members.
- Familiarize yourself with current scholarship in the field. This is another way to demonstrate your engagement with field and that you can think critically about the current debates. You should know how your proposed research will fit into the current scholarship and what makes it unique.
Remember that this interview goes both ways. You are preparing to spend at least three years (likely more) of your life here. Think about what is important to you and what would make or break your decision to attend this university. Come to the interview prepared with some questions for the interviewer. Potential questions could include:
- What do they do to promote work/life balance?
- What can your potential mentor/supervisor do to advance your career?
- How does your potential supervisor mentor students?
- What is the program’s job placement record?
- What sort of resources does the university have? (Libraries, lab equipment etc.)
- What are their funding sources?
- What is the program’s average time to degree?
- Will I have the opportunity to teach/present/patent/publish?
If your interview is taking place on-campus or you are invited to visit the campus after being accepted, take the opportunity to talk to some of the current grad students. They will offer you a frank take on the program and the inside scoop on what it’s like to work with your potential supervisor. Also, consider the fact that you will be spending a considerable amount of time around these people for the next few years. Will you fit in with them as a friend and colleague? How social is the department? Do they do activities together outside of the university? Do they seem supportive of each other, or are they competitive? This information will help inform your decision.
A Note on the Skype Interview
Skype interviews are becoming increasingly common, especially for international students. There are a few practical tips to keep in mind when setting up for an online interview. Do your interview somewhere where you have a strong internet connection, usually at home or in a quiet office. If you have roommates, make sure they are aware of when your interview is and understand not to disturb you during the interview. Choose your location carefully. You want a well-lit area with a tidy, neutral background. If possible, face a natural light source. Place your computer on top of a pile of books so that the camera is almost at eye level (a more natural angle). Look at the camera when you speak to make “eye contact” with the interviewer.
The interview is your time to shine, and being prepared will allow you to do just that.
Discover related jobs
Discover similar employers
Accelerate your academic career
Moving to France to Research or Study
France is a popular destination for international students and researche...
6 Tips for Dealing with Exam Stress
These 6 tips will help you avoid stress so you don't feel overwhelmed an...
How to Find an Academic Mentor
Having a mentor who can share their academic wisdom with you and offer a...
How to Answer Common Interview Questions
Make sure you’re ready to impress the interviewer with these answers to ...
What Should I Call My Professor?
Should you refer to them as “Professor”, “Doctor” or something else? The...
The Difference Between a CV and a Resume
The terms CV and resume are used interchangeably, however, there are sev...
Jobs by field
- Programming Languages 223
- Computational Sciences 187
- Electrical Engineering 178
- Machine Learning 174
- Molecular Biology 148
- Artificial Intelligence 146
- Cell Biology 115
- Genetics 114
- Biochemistry 113
- Informatics 112
Jobs by type
- Postdoc 354
- Assistant / Associate Professor 215
- Researcher 181
- Professor 160
- Lecturer / Senior Lecturer 138
- Tenure Track 112
- Research assistant 109
- Engineer 78
Jobs by country
- Belgium 292
- Switzerland 158
- Germany 155
- Netherlands 133
- Luxembourg 127
- United Kingdom 71
Jobs by employer
- University of Luxembourg 124
- KU Leuven 102
- ETH Zürich 70
- Ghent University 65
- University of Nottingham 47
- KTH Royal Institute of Techno... 45
- Université catholique de Louv... 42
- University of Twente 42
- International Baccalaureate® ... 38
This website uses cookies

IMAGES
VIDEO
COMMENTS
Ph.D. रीसर्च के आधार पर की जाने वाली डिग्री है। जिसमे विद्यार्थी अपनी पसंद के मुताबिक़ विषय चुनकर उसपर विस्तार से ज्ञान हासिल कर सारी जानकारी को एक जगह एकत्रित करता है जिसे थीसिस कहा जाता है। इसका मकसद यह रहता की आगे उस विषय पर जान्ने के लिए उस थीसिस का इस्तमाल किया जा सकता है और विषय पर जानकारी ली जा सकती है। एक Ph.D. होल्डर ज़्यादातर प्रोफेसर , ...
(PhD Kitne Saal Ka Hota Hai) ... (PhD ki Taiyari Kaise Kare) PhD Kya Hai अब आपको ये तो पता लग ही गया होगा। अब आपको Phd की तैयारी करने के लिए कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना होगा ...
PhD Kya Hai Kaise Kare: शिक्षा के क्षेत्र में महानता हासिल करना अपने आप में एक अनोखा काबिलियत है, PhD एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा शिक्षण शैली में ...
Things, you should be prepared before appearing in interview :-. Dress Code ⇒ "always should be in formal wear". Attitude - " Politeness, start with a wish & body language". Voice - "fluency in Hindi & English with respectfully, voice should be clear with normal pronunciation". Introduction - "always should be on tips".
विषय - सूची पीएचडी का फुल फॉर्म - PHD Full Form in Hindi पीएचडी कोर्स क्या है? - PHD Kya hai पीएचडी के लिए शैक्षिक योग्यता - Eligibility Criteria for doing PHD पीएचडी कोर्स के लोकप्रिय प्रकार - Types of PHD Course in Hindi पीएचडी कोर्स का पाठ्यक्रम - PHD Course Syllabus in Hindi पीएचडी कोर्स इंजीनियरिंग में विषय - PhD Course Subjects in Engineering
PhD Kitne Saal Ka Hota Hai. पीएचडी एक डॉक्टरेट शोध डिग्री होती है। सामान्य तौर पर, पीएचडी कोर्स की अवधि (Time Duration of PhD) 3 वर्ष है और एक छात्र इसे अधिकतम 6 ...
PhD का Full form PhD का फुल फार्म होता है Doctor of Philosophy. यानि डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी। फिलॉसफी शब्द जुड़ा होने पर आप यह मत सोचिएगा कि इसमें फिलॉसफी पढ़नी है। आप हर उस सब्जेक्ट में PhD कर सकते हैं जो अकादमिक पाठ्यक्रम में शामिल है। फिलॉसफी भी इनमें से एक सब्जेक्ट हो सकता है। पीएचडी कौन कर सकता है - पीएचडी के लिए योग्यता पीएचडी कैसे करें -
PhD Kya Hota Hai | PhD Kya Hai | Complete Guide in Hindi | PhD कैसे करें | PhD Course DetailsIn Quarries1. phd kya hai2. phd kaise karte hai3. phd kya hota h...
Common PhD Interview Questions. In this guide, we'll share 11 common PhD interview questions and our suggestions on how to answer them. A PhD interview is an essential step in securing a doctorate position. This is because it enables the prospective supervisor to get to know you better and determine whether you'd be a good fit for the project.
PhD का फुल फॉर्म Doctor of Philosophy होता है। यह एकेडमिक स्तर पर प्रदान की जाने वाली सर्वोच्च डिग्री होती है। UGC के नए नियमानुसार PhD कोर्स की न्यूनतम अवधि 2 वर्ष है। किसी विशेष विषय के साथ phd करने के बाद आप यूनिवर्सिटी/ कॉलेज में इस विषय के प्रोफेसर या लेक्चरर बन सकते हैं। इनके अलावा भी ऐसी बहुत सी जॉब प्रोफाइल होती हैं जिनमे PhD के बाद करिय...
What is PhD with Full Information? - [Hindi] - Quick Support. इस विडियो में हम आपको एक पोपुलर कोर्स के बारे में ...
A Ph.D. interview also allows a candidate to meet the program's advisers and learn more about the institution. In this article, we provide 10 common Ph.D. interview questions with example answers, followed by a few general interview tips to assist you when preparing for a Ph.D. interview. Sample Ph.D. interview questions and answers
PHD Full Form in Hindi. PHD की Full Form होती हैं Doctor of Philosophy. पीएचडी की फुल फॉर्म हिंदी में है डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी। ये एक Doctoral Degree होती हैं। जो भी पीएचडी का कोर्स ...
phd entrance test ke bad ki kya process hoti hai | phd me interview ki taiyari kaise kare | #phdkaformkaisebhare phd admission notification 2023 phd admissi...
PHD kaise kare in hindi | PHD kya hai | what is PHD in hindi | PHD Full details in hindiStudents wants to know about PHD full form to everything about PHD in...
Phd Kaise Kare In HindiPhd Karne Ke Liye Kya Kya Karna Padta HaiPhd Kitne Year Ki Hoti HPhd Kaise KarenP H D Ka Matlab Kya HaiP H D Kaise KarePhd Kya Hota Ha...
Structure of a PhD interview. Before I'll talk about the most common PhD interview questions, let me briefly outline what you can expect during the interview itself. Depending on the graduate school and the preference of the prospective supervisor, the interview can be very formal or quite informal. The structure of the interview may also ...
You're asking this to firstly work out how experienced the professor is at supervising students, based purely on the numbers previously supervised. The reason to ask the second question of how many students gained PhDs is to get an idea of the supervisor's track record of successful supervision. The lower the percentage of students that ...
4/5 - (1 vote) नमस्ते दोस्तों, इस लेख में हम Phd Eligibility, Admission Process, Fees, Duration, Jobs, Salary आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है। लेख के अंत में हम आपको पीएचडी करने के फायदे भी बताएंगे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
PhD ka Full Form in Hindi, PhD Course Kaise Kare? Last Updated on: September 6, 2023 by Naukriejob.com पीएचडी ( PhD ) करके आप कॉलेज प्रोफेसर या रिसर्च के क्षेत्र में करियर संवार सकते हैं.
पोलिटिकल साइंस में पीएचडी क्यों करें? Political science me PhD kaise kare इस बात को जानने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि हमें यह क्यों करना चाहिए। पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी ...
Here are some ways to prepare for your interview: Review your research proposal or statement of purpose. The interviewer will likely make reference to it during the interview. Go over the experiences that have prepared you for a PhD and be ready to give specific examples during the interview. Be able to explain the reasons why you applied to ...
PhD Kitne Saal Ka Hota Hai. पीएचडी एक डॉक्टरेट शोध डिग्री होती है। सामान्य तौर पर, पीएचडी कोर्स की अवधि (Time Duration of PhD) 3 वर्ष है और एक छात्र इसे अधिकतम 6 ...